It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ैपउवदम थ्मकमतपबव - थ्पहसप द्वारा ‘विण्टर कलेक्शन-2025’ की शानदार बुकिंग
By Textile Mirror - 16-04-2025

मुम्बई/ ैपउवदम थ्मकमतपबव - थ्पहसप ने 2 से 4 अप्रैल 2025 को दिल्ली में ‘विण्टर-2025 कलेक्शन’ की शानदार बुकिंग की गई। इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से आए सम्माननीय व्यापार सहयोगियों ने भाग लिया और यह कंपनी की निरंतर विकासशील यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय लिखा। समारोह की शुरुआत जबरदस्त उत्साह के साथ हुई। जिसका शुभारंभ कंपनी के श्री शैलेन्द्र पांडे ;बिजनेस हेडद्ध ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस दौरान कंपनी की टीम सहित चैनल पार्टनर्स भी उपस्थित थे। 
श्री शैलेन्द्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में बाजार की स्थितियाँ कठिन हैं, परंतु एक स्पष्टदृदृष्टि, निरंतर प्रयास और नवाचार के माध्यम से सभी लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी किस प्रकार उत्पाद विकास, नई तकनीक और आधुनिक मशीनरी में निरंतर निवेश कर रही है, जिससे यह प्रतिष्ठित इटालियन ब्रांड अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजारों में जबरदस्त पकड़ बनाता जा रहा है।
तत्पश्चात श्री अनिल तोतला ;वाइस प्रेसिडेंट-सेल्सद्ध ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग से ैपउवदम थ्मकमतपबव - थ्पहसप ब्राण्ड भारत में मजबूती से आगे बढ़ता जा रहा है।
इस दौरान श्री महेश धूमस ;जनरल मैनेजर-सेल्सद्ध ने उपस्थित व्यापारियों को बताया कि कंपनी द्वारा पॉलीवूल सूटिंग उत्पादों की विस्तृत रेंज प्रदर्शित की है, जिसमें विभिन्न ब्लेण्डेड अनुपात और रंगों का एक विशाल कलेक्शन शामिल है। इस कलेक्शन को व्यापारियों ने अत्यंत सराहा और आगामी सीजन्स हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।
शानदार कलेक्शन को देखकर व्यापारियों ने बड़ी संख्या में ऑर्डर बुक किये, जो समारोह की सफलता को दर्शाता है। समारोह के दौरान भारतीय बाजार की वर्तमान और भविष्य की मांगों को ध्यान में रखते हुए उत्पादन संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
श्री संजय शर्मा ;हेड ऑफ मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशनद्ध ने उपस्थित सभी अतिथियों को पवित्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और उनके जीवन में शक्ति, समृ(ि व सफलता की कामना करते हुए ‘लॉन्चिंग समारोह’ को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह समारोह निश्चित रूप से हम सभी के लिए प्रेरणा और विकास की दिशा में एक और सार्थक कदम साबित होगा।

सम्बंधित खबरे