It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा में नेशनल पेंशन सिस्टम पर सेमिनार आयोजित
By Textile Mirror - 04-09-2025

कर्मचारियों की दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उद्योगों से एनपीएस अपनाने का आह्वान
भीलवाड़ा/ फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथोरिटी के संयुक्त तत्वावधान में, मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के सहयोग से  होटल इम्पीरियल प्राइम में ‘नेशनल पेंशन सिस्टम’ विषय पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाने में एनपीएस की भूमिका और उसके लाभों पर विस्तार से चर्चा करना था।
वक्ताओं के विचार
सेमिनार में पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथोरिटी की कार्यकारी निदेशक सुश्री ममता रोहित ने कहा कि एनपीएस वर्ष 2004 से लागू है और कॉर्पाेरेट व औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह अत्यंत उपयोगी योजना है। बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में संगठित सेवानिवृत्ति योजना अपनाना समय की मांग है। यह सुविनियमित, पारदर्शी और कर-कुशल योजना है, जिसे अपनाने से कर्मचारियों का कल्याण और रिटेंशन दोनों मजबूत होंगे।
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथोरिटी के उप महाप्रबंधक देवेश मित्तल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनपीएस की संरचना, लाभ और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना नियोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों के लिए समान रूप से लाभकारी है।
चिर अमृत लीगल के सीनियर पार्टनर विकास गुप्ता ने कॉर्पाेरेट क्षेत्र में एनपीएस से मिलने वाले कर लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना उद्योग और कर्मचारियों दोनों के लिए टैक्स सेविंग का सशक्त माध्यम है और इसे बड़े स्तर पर अपनाया जाना चाहिए।
स्वागत व संचालन
सेमिनार का शुभारंभ मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष जे.सी. लढ्ढा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा देश का प्रमुख औद्योगिक और टेक्सटाइल केंद्र है, जहां हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में उद्योगों की जिम्मेदारी है कि वे कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनपीएस जैसे साधनों को अपनाएं।
उद्योग जगत की उपस्थिति
सेमिनार में भीलवाड़ा के अनेक उद्योग एवं व्यापार जगत से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इनमें मेवाड़ चेम्बर के मानद महासचिव आर.के. जैन, संयुक्त सचिव निर्मल जैन, नितिन स्पिनर्स के सुधीर गर्ग, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के पी.आर. तोतला, सोलर उद्योग के सुरेंद्र जैन सहित विभिन्न बैंकों और औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
प्रतिभागियों ने पंजीकरण प्रक्रिया, अंशदान संरचना और दीर्घकालिक लाभों से जुड़े कई व्यवहारिक प्रश्न भी रखे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम गर्ग के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के औद्योगिक संगठनों को एनपीएस को अपनाकर कर्मचारियों की सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा की ठोस नींव रखनी चाहिए। यह कदम उद्योगों और कर्मचारियों दोनों के भविष्य के लिए लाभकारी सि( होगा। कार्यक्रम का संचालन फिक्की राजस्थान काउंसिल के प्रमुख अतुल शर्मा ने किया।

सम्बंधित खबरे