It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
@GNS
भीलवाड़ा/ माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. एन. व्यास ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेंनिंग एंड रिसर्च चंडीगढ़ के तत्वाधान में “मेटलैब फॉर साइंस एंड इंजीनियरिंग टीचर्स” विषय पर संस्थान में दिनांक 10 जून से 14 जून तक एक सप्ताह के शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टेक्सटाइल कॉलेज एवं संगम विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा भाग लिया जा रहा है।
चंडीगढ़ से आए इस कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. के सी लछवानी ने बताया कि 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग विशेषज्ञों क्रमशः इंजीनियर मनोज कुमार, डिजाइन टेक नोएडा ने मेटलैब प्रोग्रामिंग के बारे में जानकारी दी, डॉ संजय जैन, प्रोफेसर, एसपीसी गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर ने मैथमेटिक्स प्रोग्रामिंग एंड डाटा एनालिसिस विद सॉफ्टवेयर पर ज्ञान साझा किया, इंदू बाला बाफना ने वैदिक मैथमेटिक्स एवं प्राचीन गणित कला की कुछ कलाएं प्रतिभागियों को सिखाई एवं अनुराग जागेटिया ने चैट जीपीटी इन रिसर्च एवं साइबर अवेयरनेस के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा के डॉ. लछवानी एवं आईआईटी जोधपुर से पधारे संस्थान के एल्यूमिनी एवं अतिथि डॉ. जय नारायण त्रिपाठी का स्वागत किया गया द्य सभी प्रतिभागियों ने डॉ लछवानी का आभार जताया एवं भविष्य में इस तरह के और प्रोग्राम करवाने का आग्रह किया।