It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

‘शगुन सूटिंग’ के विश्वासपात्र कर्मचारी ने किया लाखों का कपड़ा गायब, एफआईआर दर्ज
By Textile Mirror - 11-07-2025

भीलवाड़ा/ वस्त्र नगरी के रूप में प्रसिद्ध भीलवाड़ा का कपड़ा बाजार इन दिनों चोरी और धोखाधड़ी की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित है। हाल ही में सामने आए एक ताजे मामले में प्रतिष्ठित कपड़ा निर्माता श्री सुखदेव सिंथेटिक्स के डायरेक्टर चैनाराम चौधरी को उनके ही विश्वासपात्र कर्मचारी ने लाखों रुपये का कपड़ा खुर्द-बुर्द कर नुकसान पहुंचाया है।

बताया गया है कि धर्माराम गोदारा, जो कि पूर्व में कंपनी में कई वर्षों से कार्यरत था, ने योजनाबद्ध तरीके से कपड़े का गबन कर अन्य माध्यमों से बेच दिया और यह कार्य उसने अकेले नहीं बल्कि एक लोडिंग टेम्पो वाले की मदद से अंजाम दिया। इस वारदात में टेम्पो चालक शैतान नाथ की धर्माराम गोदारा की मोबाइल पर बातचीत एवं फोनपे से लेन-देन से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि कपड़ा बाजार में चोरी की एक सुव्यवस्थित गैंग सक्रिय है। दोनों की बातचीत का ऑडियांे भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है जिसमें टेम्पों चालक यह कहता हुआ सुना गया कि वह ऐसा कार्य वर्षों से कर रहा है।

विश्वास पर वार-
चौंकाने वाली बात यह रही कि धर्माराम गोदारा को कंपनी में पूर्ण विश्वास प्राप्त था। इसी विश्वास का दुरुपयोग कर उसने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाई। बातचीत के दौरान धर्माराम गोदारा ने स्वीकार किया कि वह इस प्रकार का कार्य काफी समय से करता आ रहा है। 

पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर टिकी नजरें-
वस्त्र नगरी में लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारी वर्ग में गहरा रोष व्याप्त है। आखिर क्यों ऐसे अपराधियों के हौंसले बुलंद होते हैं? आखिर उन्हें किसी इतनी शह मिल रही होती है? व्यक्ति द्वारा अपराध स्वीकार करने के बावजूद उस पर त्वरित कार्यवाही क्यों नहीं होती है, क्यों बार-बार पुलिस द्वारा सहयोग कर सटीक कार्यवाही नहीं करने की बाते सामने आती है। जबकि सिंघम जैसी छवि रखने वाले भीलवाड़ा नये पुलिस अधीक्षक के आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अपराधियों में भय उत्पन्न होगा, परंतु ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पुलिस इस संभावित संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर सख्त कार्रवाई करती है या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरे