It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

‘जारा’ ने भारत में अपनाई  नई रणनीति 
By Textile Mirror - 15-09-2025

फ्लैगशिप स्टोर बंद करके मॉल और टेक-फ्रेंडली फॉर्मेट पर फोकस
मुंबई/ स्पेन की नामी फैशन ब्रांड ‘जारा’ ने भारत में अपने रिटेल बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव किया है। ऊँचे किराये और संचालन लागत के कारण कंपनी ने मुंबई के प्रतिष्ठित फ्लैगशिप स्टोर को बंद कर दिया है और अब मॉल-आधारित दुकानों तथा टेक-फ्रेंडली नए स्वरूप पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
फ्लैगशिप स्टोर की बंदी
मुंबई के फ्लोरा फाउण्टेन स्थित इरसमाइल बिल्डिंग में जारा का पाँच मंजिला फ्लैगशिप स्टोर फरवरी 2025 में बंद कर दिया गया। यह स्टोर आठ साल तक संचालित रहा, लेकिन प्रति माह लगभग 3 करोड़ रुपये किराया और अपेक्षाकृत कम बिक्री के चलते इसे बंद करने का निर्णय लिया गया।
मॉल और नए स्टोर्स पर फोकस
जारा अब उन स्थानों पर स्टोर्स बढ़ा रही है जहां ग्राहक आवागमन और किराया संतुलित रहता है। हाल ही में कंपनी ने पुणे के फिनिक्स मॉल ऑफ द मिलेनियम में नया स्टोर खोला है। इस स्टोर में ऑनलाइन-ऑफलाइन अनुभव, फिटिंग रूम रिजर्वेशन और इन-स्टोर पिकअप जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
स्टोर्स का आधुनिकीकरण और तकनीक
कंपनी भारत में अपने मौजूदा स्टोर्स का आकार बढ़ाने और उन्हें आधुनिक बनाने पर भी काम कर रही है। नए स्टोर्स में डिजिटल तकनीक और ग्राहक सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि शॉपिंग अनुभव और सहज हो। जारा अपनी ऑनलाइन साइट के जरिए भी बिक्री पर ध्यान बढ़ा रही है।
चुनौतियाँ और बाज़ार स्थिति
भारत में जारा को सबसे बड़ी चुनौती ऊँचे किराए और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से मिल रही है। 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने सबसे कमजोर बिक्री वृ(ि दर्ज की है, हालांकि शु( लाभ में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर, भारत सरकार की टैक्स नीतियाँ-जैसे कपड़ों पर बढ़ी हुई जीएसटी दरें, भी ग्लोबल ब्रांड्स की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी को प्रभावित कर रही हैं।
जारा का भारत में अगला कदम स्पष्ट है, बड़े फ्लैगशिप स्टोर्स की बजाय मॉल-आधारित टेक-सक्षम फॉर्मेट पर ध्यान। बदलते ग्राहक रुझान, ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती मांग और प्रतिस्पर्धा के बीच जारा अपनी प्रीमियम पहचान को बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

सम्बंधित खबरे