It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
500 से अधिक रिटेलर्स ने लिया भाग
कोलकाता/आगामी दुर्गापूजा सीजन की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से कोलकाता गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बी2बी रिटेलर्स एक्सपो ;7-9 जुलाईद्ध ने अभूतपूर्व सफलता दर्ज की। यह आयोजन कोलकाता के गणेश टॉकीज के समीप एजे.एस बैंक्वेट में किया गया, जिसमें प्रमुख रिटेलर्स, एजेंट्स और सप्लायर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रमुख ब्राण्ड्स और विविध उत्पाद रेंज की रही धूम
फेयर का उद्घाटन प्रसि( रिटेल प्रतिष्ठान ‘मनमोहिनी’ के श्री मनोज गुलगुलिया द्वारा रिटेलर्स एवं सप्लायर्स की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया। एक्सपो में बॉयज वियर, गर्ल्स वियर और लेडीज वियर की विविध और आकर्षक रेंज का प्रदर्शन हुआ। सैन्चुरी अपेरल्स ;बॉयज स्टूडियोद्ध द्वारा 4 से 18 वर्ष तक के लड़कों की शर्ट, टीशर्ट, कोट सेट और नमो जैकेट आदि उत्पादों को प्रस्तुत किए गए। जय बालाजी फैशन ने ‘तितली’ व ‘निसाई’ ब्रांड्स के गर्ल्स वियर उत्पाद प्रदर्शित किए तथा शाकम्बरी ट्रेडर्स ने वंडर ब्राण्ड के तहत गर्ल्स व बॉयज वियर की रेंज पेश की।
एस.एस. क्रिएशन की ओर से लेडीज वियर कुर्ती और थ्री-पीस सेट्स की शानदार रेंज ने व्यापारियों का विशेष ध्यान खींचा। एक्सपो में मुंबई, दिल्ली, इंदौर जैसे शहरों से करीब 20 लीडिंग गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स ने भाग लिया।
व्यापारिक भागीदारी और जोश
केजीएमटीए के प्रेसिडेंट श्री किशन राठी ने बताया कि इस फेयर में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम से लगभग 500 से अधिक रिटेलर्स शामिल हुए। साथ ही 40 से अधिक एजेंट्स और एजेंसियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तीनों दिनों तक हर काउंटर पर व्यापारियों की सतत आवाजाही रही। बारिश के बावजूद व्यापारियों की संख्या और जोश में कोई कमी नहीं देखी गई। इसका प्रमाण प्रकाशित फोटोज में स्पष्ट नजर आता है। केजीएमटीए के सेकेट्री श्री मोहित अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह फेयर हमारे लिए सार्थक एवं बेहतरीन साबित हुआ। व्यापारियों ने तहेदिल से हमारा साथ दिया एवं सभी ने शानदार बकिंग कराई तीन दिवस में हरेक काउण्टर पर निरंतर व्यापारियों की खरीदी का ताता लगा रहा।
व्यवस्था और अनुभव
बॉयज स्टूडियो युवा ब्राण्ड्स के डायरेक्टर्स श्री गौतम राठी और श्री वीरेंद्र राठी ;पप्पूभाईद्ध ने बताया कि मेहमान रिटेलर्स के लिए ठहरने और घर जैसा भोजन उपलब्ध कराने की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी, जिसकी सभी व्यापारियों ने खुलकर सराहना की।
फेयर में आकर्षक लक्की ड्रा और सम्मान समारोह
फेयर के पीआरओ श्री मोंटी ;अरुण अग्रवालद्ध ने बताया कि तीनों दिन लक्की ड्रा का आयोजन हुआ, जिसमें रोम रोमा स्टोर, ;बोकुलतला-कोलकाताद्ध, समराजनी ;श्रीरामपुर-कोलकाताद्ध, सुहम फैशन ;बोहाला-कोलकाताद्ध को पुरस्कार स्वरूप एलईडी टीवी दिए गए। एजेंट्स श्रेणी में नंदुजी झंवर, रोशन चोपड़ा और राजू मिश्रा को सम्मानित किया गया। श्री त्रिलोक बांठिया ;बांठिया टेक्सटाइल एजेंसीद्ध को भी विशेष सम्मान मिला।
फेयर की सफलता के पीछे समर्पण और साहस
केजीएमटीए के वाइस प्रेसीडेंट श्री महेश कुमार जालान ने बताया कि आयोजन स्थल की प्रारंभिक चुनौतियों के बावजूद सभी सदस्यों के सहयोग से फेयर अत्यंत सफल रहा। श्री जालान ने कहा कि जब जे. डब्ल्यू मेरीयट जैसे बड़े वेन्यू पर तिथि नहीं मिल पाई, तब कुछ सप्लायर्स ने साथ छोड़ दिया, लेकिन टीम ने छोटे वेन्यू में भी विश्वास और आत्मबल के साथ आयोजन कर दिखाया कि समर्पण से सब संभव है।
आगामी योजनाएं
फेयर कमेटी ने घोषणा की कि समर सीजन के लिए आगामी एक्सपो इससे भी बेहतर तैयारी और ऊर्जा के साथ आयोजित किया जाएगा। श्री राठी ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य के आयोजनों में व्यापार और नेटवर्किंग के और बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे।
यह एक्सपो न केवल व्यापार का सफल मंच बना, बल्कि यह रिटेल कम्युनिटी के आपसी सहयोग और समर्पण का प्रतीक बनकर उभरा।