It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा की सबसे बड़ी मांग ‘टेक्सटाइल पार्क’ का सपना होगा जल्द साकार : जमीन आवंटित
By Textile Mirror - 20-06-2024

भीलवाड़ा/ जिले में हुरड़ा तहसील के रूपाहेली में मेमो कोच फैक्ट्री हेतु औद्योगिक प्रयोजनार्थ आरक्षित भूमि को टेक्सटाइल पार्क के लिए रीको के माध्यम से आवंटित किए जाने का प्रस्ताव साकार रूप लेने की दिशा में आगे बढ़ा है।
मेरे आग्रह मात्र पर सुगम सड़क राजमार्ग के समीप व रेलवे परिवहन एवं भीलवाड़ा से दूरी की दृष्टि से उपयुक्त भूमि को टेक्सटाइल पार्क के लिए आरक्षित करने की मंज़ूरी दे दी है।
मैंने टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के समस्त हितधारकों के समन्वय से शीघ्र आवंटित किए जाने बाबत माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया, जो भीलवाड़ा में टेक्सटाइल के विकास को वैश्विक आयाम प्रदान करेगा।
टेक्सटाइल पार्क के रास्ते भीलवाड़ा जिले के विकास के नए आयाम खुलेंगे टेक्सटाइल संबंधित स्पिनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग, टेक्निकल टैक्सटाइल, गार्मेटिंग इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में टेक्सटाइल उद्योग निवेश लेकर आएगा, बड़ी संख्या में अनुमानित 20-25 हज़ार युवाओं के रोजगार का सृजन होगा, साथ ही विदेश निर्यात के लिये नए मार्ग खुलेंगे।
इस विषय में मैंने जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता एवं मेवाड़ चौंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से चर्चा की जिसके अनुसार शीघ् राजस्थान सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत करसने का कार्य किया जाएगा।
टेक्सटाइल पार्क की लंबित माँग के लिए भूमि आरक्षित कराने के लिए मैं माननीय मुख्यमन्त्री /इरचइींरंदसंस जी का भीलवाड़ा लोकसभा क्षैत्र के वासियों की और से धन्यवाद-आभार प्रकट करता हूँ।

सम्बंधित खबरे

Advertisement