It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
नई दिल्ली/ भारत की प्रमुख परिधान निर्माण तकनीकी प्रदर्शनी गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो (GTE) अब और अधिक तकनीकी, व्यापक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली रूप में सामने आएगी। गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो प्रा. लि. और इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (IEML) के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी के तहत GTE के आयोजनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।
इस सहयोग की घोषणा करते हुए IEML और GTE ने स्पष्ट किया कि इस रणनीतिक भागीदारी के माध्यम से देश की अग्रणी टेक्सटाइल मशीनरी प्रदर्शनी को और अधिक व्यावसायिक, नवोन्मेषी और व्यापक स्तर पर विकसित किया जाएगा। यह सहयोग IEML के वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर और संचालन कौशल को GTE की गहन उद्योग विशेषज्ञता के साथ जोड़कर, परिधान एवं वस्त्र निर्माण क्षेत्र को एक नया और सशक्त मंच उपलब्ध कराएगा।
GTE के चेयरमैन और संस्थापक श्री इंदरजीत एस. सहनी ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “पिछले 25 वर्षों में GTE ने दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु में लगातार सफलता पाई है। IEML जैसे भरोसेमंद और नवाचार आधारित मंच के साथ सहयोग से GTE का भविष्य और उज्जवल होगा। हम इस साझेदारी को GTE के लिए एक नए युग की शुरुआत मानते हैं।”
इस रणनीतिक सहयोग के तहत GTE की अगली प्रदर्शनी 7 से 9 नवम्बर 2025 को अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। इसके बाद इसका वार्षिक भव्य संस्करण 20 से 23 मार्च 2026 को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होगा। GTE का विस्तार अब देश के अन्य प्रमुख शहरों – मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ सहित कई अन्य स्थानों तक किया जाएगा।
IEML के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने बताया, “हम GTE जैसी प्रतिष्ठित प्रदर्शनी के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं। IEML हमेशा से उद्योग-आधारित नवाचार और व्यापार मेलों को बढ़ावा देता रहा है। हमारी उपस्थिति और तकनीकी क्षमताओं से GTE को देशभर में विस्तार करने और वैश्विक पहचान बनाने में मदद मिलेगी।”
IEML के निदेशक श्री मुकेश गुप्ता और सीईओ श्री सुदीप सरकार को GTE के बोर्ड में शामिल किया गया है, जिससे GTE को प्रबंधन और रणनीतिक दिशा में नया दृष्टिकोण मिलेगा।
यह साझेदारी GTE को केवल प्रदर्शनी तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि इसे एक ज्ञानवर्धक मंच में भी तब्दील करेगी। आने वाले संस्करणों में GTE में सम्मेलन, कार्यशालाएं और विशेषज्ञ सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जहां उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा बाजार के रुझानों, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमेशन और सतत विकास जैसे विषयों पर विचार साझा किए जाएंगे।
GTE अब केवल एक व्यापार प्रदर्शनी नहीं, बल्कि परिधान उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों के लिए नेटवर्किंग, तकनीकी नवाचार और कारोबार विस्तार का प्रमुख केंद्र बन जाएगा।
GTE के पिछले संस्करण में 20 देशों के 12,500 से अधिक व्यापार आगंतुक शामिल हुए थे। नई साझेदारी के साथ GTE की पहुंच और भी अधिक व्यापक होगी। संयुक्त विपणन और प्रचार के जरिए आयोजन में विदेशी प्रदर्शकों और खरीदारों की भागीदारी बढ़ेगी, जिससे भारत का परिधान उद्योग वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूती से उभरेगा।
जहां GTE के पास परिधान और वस्त्र निर्माण तकनीक का दो दशक से अधिक का अनुभव है, वहीं IEML को UPITS, UMIS, IHE, IFEX, और Bharat Tex जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में प्रबंधन की जबरदस्त विशेषज्ञता प्राप्त है। दोनों के अनुभवों का यह समावेश न केवल प्रदर्शकों को लाभ देगा, बल्कि आगंतुकों के लिए भी एक श्रेष्ठ अनुभव सुनिश्चित करेगा।
राज्यवार टेक्सटाइल पॉलिसियों पर एक नजर . . .
02-06-2025
कपास उत्पादकता मिशन और तकनीकी उन्नयन
15-05-2025
वैश्विक महाशक्ति बन सकता है भारत?
15-05-2025
15-05-2025