It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
आगामी सीजन के मद्देनजर मिली अच्छी बुकिंग: यात्रा से उत्साहित दिखे सभी रिटेलर्स
मुम्बई/ एसजीएस यात्रा-2025 की कॉन्फ्रेंस हिमाचल की खूबसूरत वादियों में मनाली के रिवर ग्रैंड और मनाली-इन होटल्स में जबरदस्त उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। देशभर से 3500 से अधिक रिटेलर्स ने अपने डीलर्स एवं एजेण्ट्स के साथ मेगा कॉन्फ्रेन्स में भाग लिया। आयोजन के दौरान रिटेलर्स एवं उनके साथ आयी उनकी फेमिली में काफी उत्साह दिखा।
हर ग्रुप में हुआ दीप प्रज्ज्वलन-
‘यात्रा-2025’ में विभिन्न ग्रुप में व्यापारियों को आवागमन रहा। इसके लिए कंपनी द्वारा प्रत्येक ग्रुप की बुकिंग की शुरूआत में दीप प्रज्जवलन का कार्य रखा गया। यह कंपनी की वर्षों से परम्परा रही है।
8 जुलाई से 7 अगस्त तक मनाली में छाया रहा ‘एसजीएस’
मेगा कॉन्फ्रेन्स के दौरान 31 दिवसीय इस कॉन्फ्रेंन्स में मनाली में एसजीएस के व्यापारियों का तांता लगा रहा। इससे मनाली लोकल साइट सीन, अटल टनल एवं रोहतांग सहित सभी पर्यटक स्थलों पर ‘एसजीएस’ के व्यापारी नजर आ रहे थे और ‘एसजीएस’ चारांे ओर छाया हुआ था।
विभिन्न ग्रुप में आये व्यापारी-
कंपनी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार देशभर से डीलर्स अपने रिटेलर्स के साथ आये। इस दौरान ग्रुप वाइज बुकिंग प्रक्रिया, साइट सीन एवं मनोरंजन के कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से आयोजित किये गये। हर व्यापारी कंपनी द्वारा की गयी व्यवस्थाओं से पूर्णतः संतुष्ट नजर आया।
टॉप टेन अवॉर्ड-
कॉन्फ्रेंस के दौरान टॉप टेन अवॉर्ड्स के अंतर्गत प्रत्येक ग्रुप से 129 थान या उससे अधिक बुकिंग करवाने वाले सभी व्यापारी बंधुओं को सम्मानित किया गया, जिससे उनकी मेहनत और प्रतिब(ता को सार्वजनिक मंच पर सराहा जा सके। व्यापारियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए स्पॉट बुकिंग स्कीम भी दी गई है, जिसका व्यापारियों ने खूब लाभ लिया।
भव्य फैब्रिक डिस्प्ले-
फैब्रिक डिस्प्ले के अन्तर्गत लगभग 800-850 डिजाइनों की शानदार प्रस्तुती की गई, जिनमें विभिन्न रंगों और वैरायटी की सफारी प्रदर्शित की गई, नये डवलपमेण्ट देखकर व्यापारियों ने बहुत अच्छी बुकिंग दी। साथ ही इस पहली बार पीस पैकिंग की भी नई रेंज पेश की गई। फेस्टीवल सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने बहुत अच्छी बुकिंग करवायी। इसके अलावा टेसीनी ब्रांड के तहत इस बार शर्टिंग में भी नई क्वालिटी पेश की गई है, जिससे यह ब्राण्ड सूटिंग के साथ-साथ शर्टिंग में भी नई सफलता हासिल कर रहा है। साथ ही साथ बेलिनी ब्रांड के तहत इस बार 100 प्रतिशत कॉटन, कॉटन लिनन, ब्लेंडेड कॉटन और रेयॉन जैसी प्रीमियम शर्टिंग रेंज लगाई गई है, जो फाइन स्ट्रक्चर, प्लेन्स और डोबीज में उपलब्ध है।
पारिवारिक समारोह जैसी लगती है कॉन्फ्रेन्स-
‘एसजीएस’ की कॉन्फ्रेन्स में किसी व्यापारी या उसके परिवार को यह नहीं लगता है कि वह किसी व्यावसायिक कार्यक्रम में आये हैं। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ‘एसजीएस’ की कॉन्फ्रेन्स मंे आकर हमें ऐसे लगता है जैसे हम किसी पारिवारिक समारोह में आये हो। क्योंकि कंपनी द्वारा खाने-पीने ;जो स्वयं की टीम द्वारा मैनेजद्ध मनोरंजन, साइट सीन, खेलखूद, चाय-नाश्ता एवं हाई-टी इत्यादि सभी सुविधाओं की शानदार व्यवस्थाएं की जाती है। यही वजह है कि ‘एसजीएस’ की कॉन्फ्रेन्स में कई व्यापारी तो वर्षों से अपनी फेमिली के साथ ही आते हैं।