It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
फोटो
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक बैठक में लिया निर्णय
4 माह से अधिक की उधारी में ने बेचे कपड़ा
सूरत/ सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की 199वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाइयों की निःस्वार्थ सेवा में 13 अप्रैल 2025 रविवार को माहेश्वरी भवन, बोर्ड रूम पहला माला पर सीटी लाइट के प्रांगण में ‘एसएमए’ प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई है।
इस सप्ताह की मीटिंग में 85 व्यापारियों की सादर उपस्थिति रही और 11 आवेदन पत्र समस्या समाधान हेतु पर सुनवाई हुई जिसमें से 2 आवेदन का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया तथा बकाया आवेदन मामले पंच पैनल एवं लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं जो कि समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।
मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जो टैरिफ लगाया गया है उसका टेक्सटाइल बाजार पर क्या असर होगा विषय पर व्यापक चर्चा हुई। चर्चा में निष्कर्ष यह निकला कि बाकी और देशों की तुलना में सबसे कम टैरिफ हिंदुस्तान पर रहेगा। हिंदुस्तान के एक्सपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा उल्टा एक्सपोर्ट बढ़ेगा। दुसरा हिंदुस्तान की 140 करोड़ की जनसंख्या है अतः टैरिफ का असर टेक्सटाइल उद्योग पर ना के बराबर रहेगा।
वित्तीय वर्ष 2025-2026 कि यह प्रथम मीटिंग है, आने वाले नव वित्तीय वर्ष की सब व्यापारी भाइयों को शुभकामना दी गई और काफी चिंतन-विचार के बाद यह निर्णय लिया गया 120 दिन के बाद की उधार नहीं दी जाए, जो भी पार्टी आपको 6 महीने या 180 दिन का पेमेंट देती है वह वह फर्म जीएसटी क्लेम नहीं कर सकती अपितु उन पर पेनल्टी और ब्याज लगता है, जिसकी कोई सुनवाई नहीं है। इसलिए अगर आप 6 महीने वाली पार्टी से व्यापार कर रहे हैं तो आगे जाकर वह पैसा आपका सुरक्षित नहीं रहेगा।
मीटिंग के मुख्य मेहमान श्री पवन झुनझुनवाला और सुजक थेरेपी के डाक्टर श्री नितिन नरवानी सादर आमंत्रित थे।
मीटिंग में ‘नारी शक्ति’ सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर की चार महिलाओं को ‘रानी लक्ष्मीबाई शौर्य पुरस्कार’ के लिए चुना गया। इन महिलाओं ने अपने परिवार की आपत्तिकाल में आगे बढ़कर अपने पुरुषार्थ से अपने परिवार के भरण-पोषण सहित आगे ले जाकर समाज में उपयुक्त स्थान दिलवाया।
मुख्य में चार महिलाएं श्रीमती रतन लड्डा, श्रीमती सविता की जालान, डाक्टर पूजा अरोरा और श्रीमती प्रीति सिंगी को सादर आमंत्रित कर सम्मानित किया।
उपरोक्त मीटिंग ‘एसएमए’ परिवार के अशोक गोयल, राजीव उमर, महेश पाटोदिया, दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, संदीप अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, संजय अग्रवाल, अरविंद जैन, अनिल भाऊवाला, घनश्याम माहेश्वरी, विजय कोटरीवाल आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
15-09-2025
15-09-2025
15-09-2025
RAI Welcomes GST 2.0 but Flags Key Concerns
04-09-2025
CMAI REACTION TO LATEST CHANGES IN GST RATES
04-09-2025
टैरिफ वार में बचाव या नई चुनौती
04-09-2025
स्वदेशी वस्त्रों और स्थानीय बुनकरों को . . .
23-08-2025
01-08-2025