It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

वैवाहिक एवं  विंटर सीजन  शुरु: सभी मालों में कारोबारी गतिविधियां अच्छी
By Textile Mirror - 22-11-2024


गंगापुर सिटी/ स्थानीय समेत आस-पास कपड़ा बाजार में वैवाहिक एवं शीतकालीन सीजन की कारोबारी गतिविधियों शुरू हो गई है। जिसमें आगामी दिनों में स्पीड पकड़ने की संभावना है देव उठनी एकादशी को गंगापुरसिटी समेत समूचे जिले में बैंड, बाजा, बारात एवं शहनाई की गूंज सुनाई दी।  इस दिन  सैंकड़ों की तादाद  में शादी विवाह एवं अनेक समाजों  के अलग.अलग स्थानों पर अनेक शादी ब्याह संपन्न हुए। उल्लेखनीय है कि शादियों की रौनक न सिर्फ घरों में नजर आई, बल्कि बाजार की अर्थव्यवस्था भी घूमने की संभावना है। वहीं कपड़ा बाजार से ज्वैलरी मार्केट से लेकर कैटरिंग व इलैक्ट्रोनिक व अन्य में भी रौनक दिखाई दे रखी हैं।
यहां पिछले सप्ताह से लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है रात के समय लोग हल्के गर्म कपड़े व कंबल ओढ़ना शुरू कर दिया है। वहीं इसी के साथ टेरी वूल, गर्म मालों में पूछपरख शुरू हो गई है। वैवाहिक एवं विंटर सीजन को देखते हुए  सूटिंग, शर्टिंग, फैब्रिक्स, लिनन, पीवी, पीसी, टीआर की वूलन जैसे परिधानों में मांग बढ़ रही है। इसी प्रकार पेन्ट शर्ट जोड़े, सफारी सूट, कॉम्बी पैकिंग कारोबारी गतिविधियां बढ़ रखी है। अग्रणी कंपनियों के सूटिंग, शर्टिंग, फैब्रिक्स समेत भीलवाड़ा के सिंथेटिक  सूटिंग आदि में कारोबार अच्छा निष्पादित हो रहा है। इस प्रकार कारोबार अच्छा निष्पादित हो रहा है। इसी प्रकार लोन, पोपलीन, लठ्ठे, मारकीन, धोती, रूबिया,  गमछा,  वायल, साटन, रेयॉन आदि  में  अच्छी मांग बनी हुई है। कपड़ा बाजार समेत सभी वस्तु बाजारों में महिला पुरुष उपभोक्ताओं की  आवाजाही दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि  उपभोक्ता बाजार में खरीददारी के लिए आ रहे हैं। इन दिनों भुगतान में भी सुधार  हो रहा है। इसी  के साथ विंटर सीजन के मालों में भी पूछपरख शुरू हो गई हैं। कपड़े की सभी आइटमों में मांग निकल रही है। सिंथेटिक  साड़ियां, लहंगा, चुनरी, लांचा, क्रॉप टॉप, गाउन आदि में कारोबारी गतिविधियां बढ़ रही है। जिसमें लेटेस्ट  नए डिजाइन एवं फैंसी आइटमों  में अच्छी खासी मांग बनी हुई है। ड्रेस मटेरियल में मोटे माल स्पन, पश्मिना  प्लेन एवं प्रिंट की मांग निकली है। इसके अलावा लाइनिंग में भी पूछपरख बनी हुई है। पोपलीन एवं ब्लाउज मटेरियल में भी मांग शुरू हो गई है। बाजार में नए रंग डिजाइन एवं वैरायटी आने लगी है। ऐसे में आगे सभी पुरुष एवं महिला कपड़ा परिधानों समेत अच्छी मांग निकलने की धारणा है।  
बहरहाल कुर्ता, पायजामा एवं नाईटी गाउन में भी पूछपरख शुरू हो गई है। हौजरी, गारमेंट में टी शर्ट पजामा, बच्चों के मालों में पूछपरख बनी हुई है। हौजरी की फ्रॉक में सीमित मांग बनी हुई है। लेडीज ड्रेस में पूछपरख शुरू हो गई है।        
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार साड़ी एवं लहंगा में विभिन्न प्रकार के नए फैब्रिक्स पर हैण्ड वर्क की तैयारी चल रही है। इसी प्रकार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक आइटमों  सजावटी सामान की मांग निकलना शुरू हो गई है। पैन्ट,  शर्ट, ट्राउजर, डेनिम जींस में पूछपरख शुरू हो गई है। कुर्ता पजामा  की रेग्यूलर रेंज के साथ  फैंसी रेंज की अच्छी ग्राहकी निकलना शुरू हो गई है। शीतकालीन एवं वैवाहिक सीजन को देखते हुए वूलन किस्मों के कपड़ों में पूछपरख शुरू हो गई है। जेन्ट्स के लिए पेन्ट कोट, शेरवानी, ब्लेजर जैकेट, ब्लेजर आदि में पूछपरख शुरू हो गई है। इसी प्रकार लेडीज के लिए  वूलन नाइटी, गाउन, लोअर, इंपोर्टेड टॉप्स मांग बनी हुई है। वहीं किड्स के लिए बाबा सूट्स एवं वियर में पूछपरख बनी हुई है।

सम्बंधित खबरे

Advertisement