It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

लेडीज सूट सहित ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल में रक्षाबंधन की ग्राहकी 
By Textile Mirror - 01-08-2025

निर्माताओं द्वारा आगामी सीजन के लिए बुकिंग जारी 
नई दिल्ली/ लेडीज सूट, पापलीन सहित ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल में रक्षाबंधन की ग्राहकी निकली है जिससे इनमें कारोबार में सुधार हुआ है। सूटिंग-शर्टिंग में ग्राहकी कमजोर है फिर भी आगामी सीजन के लिए निर्माताओं द्वारा बुकिंग जारी है। साड़ियों में तीज त्योहार की मामूली ग्राहकी निकली थी। अगले सीजन की तैयारी आरंभ हो चुकी है।
बहरहाल कपड़ा बाजार में कारोबार कमजोर बना हुआ है फिर भी अगले सीजन की उम्मीद के सहारे तैयारी चल रही है। इसी उम्मीद के सहारे निर्माताओं को बुकिंग मिल रही है। सूटिंग-शर्टिंग में निर्माता अपने व्यापारियों को बुकिंग के लिए देश-विदेश की सैर भी करा रहे हैं। मानसून सीजन में पूर्व में रक्षाबंधन एवं सावन के तीज की ग्राहकी रहती थी लेकिन इस बार काम नहीं है। टेक्सटाइल की अधिकांश आइटमों में ग्राहकी नगण्य है। 
निर्माता-व्यापारी आगामी विंटर सीजन की तैयारियां करने लगे हैं। आगे फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन को देखते हुए एडवांस बुकिंग की जा रही है। सूटिंग-शर्टिंग में थोक स्तर पर अधिकांश मिलों की बुकिंग चल रही है। मिलें अपने डीलरों को विदेशों की सैर करा कर बुकिंग कर रही है। इस बार कपड़े में समर सीजन कमजोर रहा और इन दिनों बाजार में ग्राहकी नगण्य है फिर भी आगले सीजन को देखते हुए व्यापारी निर्माताओं को अपने ऑर्डर लिखा रहे हैं ताकि मिलें उस हिसाब से तैयारी कर सकें।
कपड़ा बाजार में थोक स्तर ग्राहकी नगण्य है और कारोबार लगभग रुका हुआ है। डिस्काउंट ऑफर कर खुदरा व्यापारी अपना पुराना स्टॉक क्लीयर करने में जुटे हुए हैं ताकि अगले सीजन की तैयारी कर सके। 
मानसून सीजन में हर साल ही कारोबार ठंडा पड़ जाता है। इस बार तो बाजार पहले से ही बहुत कमजोर है। थोक एवं खुदरा स्तर पर कारोबार नगण्य रह गया है। व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों वैसे भी रंग-डिजाइन पूर्ति के लिए छिटपुट काम होता है। इस समय कपड़े की सभी आइटमों में कारोबार कमजोर है। केवल लेडीज सूट, पोपलीन, ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल में तीज त्योहार की ग्राहकी निकली है। साड़ियों में भी हल्का-फुल्का काम हुआ है।
व्यापारियों का कहना है कि लम्बे समय से थोक बाजार में दिसावरी ग्राहकों का आवागमन रुका हुआ है क्योंकि रिटेल में काम नहीं है और इन दिनों कोई त्योहार भी नहीं होता है। रक्षाबंधन के लिए भी बाजार में कोई खास काम नहीं है।
सूटिंग-शर्टिंग में अधिकांश मिलें आगामी सीजन की बुकिंग में जुट गई हैं। बाजार में इस समय काम नहीं है फिर भी व्यापारी आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए बुकिंग दे रहे हैं। सिंथेटिक सूटिंग में रेग्यूलर रंग-डिजाइन की पूर्ति के लिए छिटपुट मांग है। खुदरा स्तर पर मांग कमजोर है। दिसावरी व्यापारियों का आवागमन रुका हुआ है। टीआर एवं लाइक्रा की मांग भी नगण्य है जबकि कॉम्बी पैकिंग एवं सफारी की मांग नहीं है। 
अरविंद मिल आने वाले दिनों में बुकिंग की तैयारी कर रही है। मिल के उत्तर भारत के एजेंट श्री हंसराज गौतम के अनुसार मिल के ट्रेस्का ब्राण्ड की बुकिंग कॉन्फ्रेंस फिलीपिन्स के मनीला में सम्पन्न हो चुकी है और आगामी सीजन के लिए अच्छी बुकिंग मिली है। अरविंद की बुकिंग कॉन्फ्रेंस 3 से 7 अगस्त को दुबई में आयोजित की जा रही है। 
ग्राडो के उत्तर भारत के एजेंट श्री पवन राव के अनुसार मिल आगामी सीजन के लिए बुकिंग कर चुकी है। व्यापारियों के अनुसार अधिकांश मिलें थोक स्तर पर बुकिंग कर रही हैं। बाजार में अभी काम नहीं है। सितम्बर से बाजार में काम चलने की उम्मीद है।
ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल की मांग
ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल की मांग निकली है। बाजार में तीज-त्योहार की ग्राहकी निकली है। कुल मिलाकर काम सामान्य है। ड्रेस में कैम्ब्रिक, साटन एवं रेयोन प्रिंट की मांग है। पोपलीन रंगीन एवं सफेद तथा लाइनिंग में भी काम हो रहा है। ब्लाउज में प्रिंट की मांग निकली है।  
नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री धनप्रकाश गुप्ता एवं नारायणदास गुप्ता ने बताया कि तीज त्योहार के लिए लेडीज सूट, पोपलीन, लाइनिंग सहित ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल की मांग निकली है। विस्तृत वेरायटी की वजह से ग्राहकी का मंदा महसूस नहीं हो रहा है। नारायण के ब्राण्ड नाम से निर्मित कॉटन साटन, कैम्ब्रिक एवं रेयोन को ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इनमें दिसावरों की अच्छी मांग है। श्रेष्ठ गुणवत्ता एवं किफायती दाम होने की वजह से विपणन केन्द्रों के अलावा उत्पादन केन्द्रों से भी इन उत्पादों की मांग आ रही है। इसकी क्वालिटी को व्यापारियों की भारी सराहना मिल रही है। 
साड़ियों में भी तैयारी 
साड़ियों में अगले सीजन की तैयारी चल रही है। अभी थोक एवं खुदरा स्तर पर तीज त्योहार के लिए मामूली ग्राहकी निकली है। लेकिन अभी बाजार में काम कमजोर ही है। आगामी कुछ दिनों में नई वेरायटी और नए पेटर्न की साड़ी, लहंगा, लाचा आदि बाजार में आने लगेगा और तभी पता चलेगा कि अगले सीजन के लिए क्या पेटर्न सेट होता है।
व्यापारियों के अनुसार सितम्बर से बाजार में फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के लिए ग्राहकों का मूवमेंट आरंभ होने की उम्मीद है।
 

सम्बंधित खबरे