It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

रेडीमेड गारमेण्ट में फेस्टीवल सीजन की ग्राहकी में सुधार जारी 
By Textile Mirror - 28-09-2024

रेडीमेड गारमेण्ट में फेस्टीवल सीजन की ग्राहकी में सुधार जारी 
नई दिल्ली/ रेडीमेड गारमेण्ट में आगामी फेस्टीवल सीजन के लिए ग्राहकी में सुधार जारी है। बाजार में तैयारी पूरी है। निर्माताओं ने आगामी फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के हिसाब से तैयारी की है। व्यापारियों के अनुसार बाजार में दिसावरी ग्राहक खरीददारी के लिए आ रहे हैं लेकिन अभी तक बहुत अच्छा काम नहीं हुआ है। बंगाल एवं असम की ग्राहकी निबट गई है और अब बिहार एवं झारखंड का ग्राहक आ रहा है। उत्तर प्रदेश सहित अन्य पड़ोसी राज्यों का ग्राहक नवरात्रों से आने की उम्मीद है।
व्यापारियों का कहना है कि दिसावरों से ऑर्डर भी मिल रहे हैं। ऑर्डर का काम ज्यादा हो रहा है। दिल्ली की मंडी में ग्राहक पूर्व वर्षो की तुलना में कम आ रहा है क्योंकि गारमेण्ट निर्माता-व्यापारी अब दिसावरों में जाकर अपने सेम्पल सेट दिखाकर ऑर्डर ले रहे हैं। लेवाल को उसके घर पर माल मिल रहा है। वैसे भी देश भर में अनेक गारमेंट मंडियां डेवलप हो गई हैं जिससे इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। 
आगामी फेस्टीवल सीजन के लिए काम काज चल रहा है। व्यापारियों ने तैयारी पूरी कर रखी है। पूजा के लिए पश्चिमी बंगाल और असम की ग्राहकी निबट चुकी है और अब बिहार एवं झारखंड का ग्राहक खरीददारी के लिए आ रहा है। दिसावरों से आगामी सीजन के लिए ऑर्डर भी मिल रहे हैं। नवम्बर से लग्न के दिन भी अच्छे हैं जिससे आगे दशहरा-दीपावली के बाद लग्न की भी ग्राहकी रहेगी।
सभी प्रकार के गारमेण्ट में ग्राहकी निकल रही है। व्यापारियों का कहना है कि लेडीज, जेन्ट्स एवं बच्चों के सभी तरह के गारमेण्ट में ग्राहकी निकल रही है। जेन्ट्स में शर्ट, जींस-ट्राउजर, कुर्ता-पजामा, वास्केट एवं नाईट सूट आदि सभी गारमेण्ट में ग्राहकी निकली है। लेडीज ड्रेस सूट, कुर्ती, टॉप आदि में काम निकला है। बच्चो के गारमेण्ट में शर्ट, फैंसी गारमेंट, बाबा सूट  आदि में काम चलने लगा है। 
संतोष ट्रेडिंग कम्पनी के श्री आर एस भंसाली अनुसार बंगाल एवं असम की ग्राहकी निबट गई है और अब बिहार एवं झारखंड का ग्राहक आ रहा है। उत्तर प्रदेश सहित अन्य पड़ोसी राज्यों का ग्राहक नवरात्रों से आने की उम्मीद है। दिसावरी ग्राहक खरीददरी के लिए थोड़ी कम आ रहे हैं क्योंकि निर्माता-व्यापारी ग्राहकों के पास जाकर ऑर्डर ले रहे हैं। सेम्पल सेट दिखाकर दिसावरों से ऑर्डर भी अच्छे मिल जाते हैं। अब बिकवाल को लेवाल के पास जाकर माल बेच कर आना पड़ता है।
शर्ट में डॉबी ज्यादा चल रही है इसलिए अगले फेस्टीवल सीजन के लिए डॉबी की शर्ट की तैयारी ज्यादा है। डॉबी में कई तरह के फैब्रिक्स आए हैं। बच्चों की शर्ट में पोलि लाइक्रा पर चैक्स एवं प्रिंट चल रहे हैं। कुर्ता-पजामा में रेग्यूलर रेंज की मांग ज्यादा है। फैंसी रेंज में अभी काम काज थोड़ी कम है।
रम्भा ड्रेसेज के श्री सतीष पुनियानी के अनुसार कुर्ता-पजामा, वास्केट एवं शेरवानी में ग्राहकी अच्छी है जबकि नाईटी गाउन की मांग अभी कम है। दिसावरी ग्राहक खरीददारी के लिए आ रहे हैं और ऑर्डर भी लिखा रहे हैं।
लेडीज ड्रेस में लेडीज सूट सेट, कुर्ती, फैंसी सेट, टाप आदि में ग्राहकी है। व्यापारी विंटर सीजन की तैयारी भी कर रहे हैं।
 

सम्बंधित खबरे

Advertisement