It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

रिन्यूएबल पावर प्लांट को किया अब फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट में शामिल
By Textile Mirror - 01-08-2025

भीलवाड़ा/ राजस्थान टेक्सटाइल एवं अपेरल पॉलिसी-2025 में किए गए संशोधनों से टेक्सटाइल उद्योगों, विशेषकर भीलवाड़ा के उद्योगपतियों को अब अधिक लाभ मिलेगा। नीति में रिन्यूएबल एनर्जी केप्टिव पावर प्लांट्स को अब फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट की परिभाषा में शामिल कर लिया गया है। इसके तहत केप्टिव पावर प्लांट की लागत का 51 प्रतिशत और ग्रुप केप्टिव पावर प्लांट की लागत का 100 प्रतिशत प्रोजेक्ट केस्ट में जोड़ा जा सकेगा।
इस संशोधन से भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योगों को दोहरा लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि किसी उद्योग ने 900 करोड़ रुपये का निवेश किया था, तो वह लार्ज श्रेणी में आते हुए 17 प्रतिशत अनुदान का पात्र होता। अब यदि वह 300 करोड़ रुपये का निवेश सोलर पावर प्लांट में करता है, तो कुल निवेश 1200 करोड़ रुपये हो जाने से वह ‘अल्ट्रा लार्ज’ श्रेणी में आ जाएगा और 23 प्रतिशत अनुदान का पात्र बन सकेगा।
इस संबंध में जानकारी जयपुर के सीए पवन लाखोटिया ने मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ;एमसीसीआईद्ध तथा कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ;सीआईआईद्ध के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यशाला में दी। उन्होंने बताया कि भूमि लागत का 30 प्रतिशत तक, फैक्ट्री बिल्डिंग व मशीनरी की 100 प्रतिशत लागत तक अनुदान की पात्रता होगी, लेकिन ‘नेगेटिव लिस्ट’ में आने वाले निवेश इस लाभ से वंचित रहेंगे।
कार्यशाला में सीए विष्णु गोयल ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत निवेशकों को लगभग 125 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि भूमि खरीदते समय ड्यू डिलिजेंस जरूर करवाएं, जिससे भू उपयोग परिवर्तन में कोई बाधा न आए। उन्होंने बताया कि एमएसएमई इकाइयों को ‘रिप्स-2024’ के तहत ब्याज सब्सिडी के अलावा अतिरिक्त 2 प्रतिशत ब्याज प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
सीआईआई राजस्थान के वरिष्ठ निदेशक नितिन गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय उद्योगों की मांग पर ऐसे सत्र पूरे राजस्थान में आयोजित किए जाएंगे ताकि उद्यमियों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी मिल सके।
कार्यशाला की शुरुआत में एमसीसीआई अध्यक्ष डी.पी. मंगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं मानद महासचिव आर.के. जैन ने संचालन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति जे.सी. लढ्ढा, जी.सी. जैन, जे.के. बागडोदिया, सुमित जागेटिया, वरुण लढ्ढा, पुष्पेंद्र बेसवाल, पी. माहेश्वरी, सुधीर गर्ग, गणेश सहल एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.के. मीणा भी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरे