
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
नई दिल्ली/ राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 7वीं बोर्ड बैठक वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में चेयरमैन श्री सुनील सिंघी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में श्री संजीव, संयुक्त सचिव, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग, भारत सरकार ने चेयरमैन श्री सुनील सिंघी को उनके द्वितीय कार्यकाल के लिए बधाई दी। उन्होंने बोर्ड सदस्यों के सतत प्रयासों और व्यापारी समुदाय के हितों को सशक्त बनाने के लिए उनके योगदान की भी सराहना की।
चेयरमैन श्री सुनील सिंघी ने अपने संबोधन में हाल ही में लागू नेक्स्ट जेन जीएसटी 2.0 सुधारों की प्रशंसा की, जो 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हुए। उन्होंने बताया कि देशभर में व्यापारी समुदाय द्वारा मनाया गया ‘जीएसटी बचत उत्सव’ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है, जिनके परिवर्तनकारी निर्णयों से उपभोक्ताओं और व्यापारियों को महत्वपूर्ण राहत और बचत मिली है
श्री सिंघी ने यह भी बताया कि पिछले 100 दिनों में ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के अंतर्गत देशभर में लगभग 1100 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गये जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।
कर्नाटक के बोर्ड सदस्य श्री प्रकाश पिरगल ने भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के निर्णय की सराहना की और इसे व्यापारी जगत तथा आम जनता के लिए स्वागतयोग्य कदम बताया। इस अवसर पर बोर्ड ने पूरे देशभर में ‘जीएसटी उत्सव’ मनाने का निर्णय भी लिया
बैठक का एक प्रमुख विषय ‘वॉइस फोर लोकल’ पहल रहा। इस अवसर पर ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’ पोस्टर का विमोचन किया गया, जो प्रधानमंत्री के स्वदेशी उत्पादों को गर्वपूर्वक अपनाने और प्रदर्शित करने के संदेश को आगे बढ़ाता है। सभी सदस्यों ने इस अभियान के राजदूत बनकर इसे देशभर में व्यापक रूप से प्रसारित करने का संकल्प लिया’
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि आयकर में 12 लाख रुपये तक की कर छूट देकर आम जनता और व्यापारियों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की गई है
अंत में, श्री प्रकाश पिरगल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ संकल्प को प्रत्येक व्यापारी तक पहुंचाना और उसे अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाना ही हम सबका लक्ष्य है
ब्लैंडेड फैब्रिक्स की मांग निखरी
03-12-2025
भारत में रेकॉर्ड कॉटन आयात बढ़ा दृ
03-12-2025
03-12-2025
सूरत कपड़ा बाज़ार में धीमी शुरुआत
24-11-2025
उत्पादन-लागत कम करने का रोडमैप तैयार
24-11-2025
‘पालटेक्स’ ने विकसित की नई तकनीक
24-11-2025
पोलिएस्टर डाइंग में नई क्रांति कृ
24-11-2025
‘जारा’ ने भारत में अपनाई नई रणनीति
22-11-2025
