
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
सूटिंग-शर्टिंग में काम ठंडा, ड्रेस मटेरियल एवं साड़ी-लहंगा की छिटपुट मांग
नई दिल्ली/ दिल्ली कपड़ा बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से फिलहाल कारोबार ठंडा पड़ गया है। व्यापारियों को फरवरी से आरंभ होने वाले लग्न के दूसरे दौर की ग्राहकी का इंतजार है जो अगले पखवाड़े तक चलने की उम्मीद है। फिलहाल थोक के साथ खुदरा बाजार में ग्राहकी ठंडी है। बाजार में भीड़भाड़ एवं चहल-पहल घटी है।
व्यापारियों के अनुसार खुदरा स्तर पर सप्ताह में दो दिन की ग्राहकी वापिस चलने लगी है जिससे उम्मीद बन रही है कि अगले पखवाड़े तक दूसरे दौर की ग्राहकी निकलेगी और कारोबार में सुधार आरंभ हो जाएगा। सूटिग-शर्टिगं में ग्राहकी कमजोर रहने से काम ठंडा है जबकि ड्रेस मैटीरियल में पहले की तुलना में काम कम है फिरभी मांग बनी हुई है। साड़ी एवं लहंगा में छिटपुट मांग बरकरार है।
थोक एवं खुदरा बाजारों में पिछले एक पखवाड़े से ग्राहकी उतार पर है। इससे पूर्व कपड़े की अधिकांश आईटमों-सूटिंग-शर्टिगं, ड्रेस मैटीरियल, लेडीज सूट, साड़ी, लहंगा-लाचा आदि में लग्न की ग्राहकी चल रही है। पहले दौर के लग्न निबट चुके हैं और अब व्यापारियों को दूसरे दौर की ग्राहकी का इंतजार है।
व्यापारियों का कहना है कि विगत दिनों बाजार में वैवाहिक सीजन की अच्छी खासी ग्राहकी बनी हुई थी जिससे बाजार में भारी भीड़ थी और बाजार में उत्साह बना हुआ है। कपड़े की सभी आईटमों में ग्राहकी चल रही है। ग्राहकी बढ़ने के साथ भुगतान की आवक में भी सुधार होने लगा था।
सूटिंग-शर्टिगं में कॉटन, लिनन एवं सिंथेटिक की प्लेन-सेल्फ एवं लाईनिंग में छिटपुट मांग है। एथनिक फैब्रिक्स के साथ टीआर में ग्राहकी कमजोर पड़ी है। वूलन, टेरीवूल एवं टिवड की मांग भी कम है। गिफट पैकिंग जोड़े, सफारी एवं सूटलेंथ में भी काम घटा है।
व्यापारियों का कहना है कि बाजार में अगले सप्ताह तक लग्न के दूसरे दौर ग्राहकी निकलने की उम्मीद हैै। पहले दौर के लग्न दिसम्बर तक और फिर जनवरी से लग्न के दिन हैं।
सूटिंग-शर्टिगं में आगे ठंड बढ़ने पर वूलन, टेरीवूल एवं टिवड की मांग में सुधार की उम्मीद है। कॉटन, सिंथेटिक, पीसी में प्लेन एवं सेल्फ का चलन ज्यादा है। इसके अलावा लाइनिंग भी बिकी है। चैक्स की मांग कम रही। टीआर एवं एथनिक फैब्रिक्स-लचका की मांग फिलहाल कम है। जोड़े, सफारी एवं कॉम्बी गिफट पैकिंग में भी ग्राहकी टूटी है। कॉटन सूटिंग-शर्टिगं की मांग भी कमजोर पड़ी है।
उत्तर भारत में सूटिंग-शर्टिगं की जानी-मानी एजेंसी कृष्णा एण्टरप्राइजेज एवं रजनी एण्टरप्राइजेज के श्री हंसराज गौतम के अनुसार अगले पखवाड़े तक काम चलने की उम्मीद है फिलहाल ग्राहकी कमजोर है। विगत दिनों अरविंद मिल के सभी ब्राण्ड की सभी वेरायटी में अच्छा काम हो रहा था। मिल के कॉटन, लिनन, वूलन, टेरीवूल एवं सिंथेटिक सभी प्रकार के फैब्रिक्स की मांग अ्रच्छी रही।
वेलवेट होम के श्री दीपक गुप्ता के अनुसार फिलहाल ग्राहकी ठंडी पड़ गई है। पहले की तुलना में ग्राहकी कमजोर है। प्लेन वेरायटी का चलन ज्यादा है। टीआर एवं एथनिक फैब्रिक्स-लचका भी बिका है। गिफट पैकिंग जोड़े-सफारी एवं सूटलेंथ की मांग बनी रही। इस सीजन में अब तक वूलन, टेरीवूल एवं टिवड की मांग कम रही। डार्क, लाइट एवं मीडियम सभी शेड की मांग रही।
मारवा एजेंसी के श्री रघु रावत के अनुसार जार्जियों गुलिनी की सभी वेरायटी की मांग बनी रही। मिल की वूलन सहित सभी रेंज में अच्छा काम हुआ है। मिल ने वूलन एवं टेरीवूल में अनेक नई वेरायटी एवं नए रंग-डिजाइन बनाए थे जिन्हे ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिला।
झण्डूमल रतन लाल के श्री प्रदीप जैन के अनंसार ग्राहकी सुस्त है फिरभी उम्मीद है कि दिसम्बर में काम चलेगा। ग्राहक नए रंग, डिजाइन और क्वालिटी की मांग करता है। नएपन की मांग है। सूटिंग में सेल्फ चैक चल रहे हैं और शर्टिगं में प्लेन एवं सेल्फ की मांग है। टेरीवूल, प्योर वूल कम बिक रहा है। इनकी जगह एथनिक एवं टीआर चल रहा है।
ड्रेस मैटीरियल की मांग बरकरार
ड्रेस मैटीरियल में ग्राहकी पहले की तुलना में घटी है फिरभी मांग बनी हुई है। मोटे मालों की मांग ज्यादा है। कॉटन प्रिंट कम बिक रहे हैं। पापलीन, लाइनिंग, रुबिया, के साथ मोटे माल-स्पन एवं पशमिना प्लेन एवं प्रिंट की मांग बनी हुई है। थोक एवं खुदरा स्तर पर ग्राहकी अच्छी बनी हुई है।
नारायण ट्रेडिंग कॅम्पनी के श्री धन प्रकाश गुप्ता एवं नारायण दास गुप्ता के अनुसार कॉटन साटन एवं रेयोन प्लेन एवं प्रिंट की मांग बनी हुई है। पापलीन रंगीन में ग्राहकी अच्छी है। लाईनिंग में अच्छा काम निकला है। व्हाइट गुडस की मांग थोड़ी कम है। ब्लाउज मैटीरियल भी बिक रहा है।
ड्रेस मैटीरियल में सभी तरह की वेरायटी बिक रही है। मोटे मालों स्पन एवं पशमिना प्लेन एवं प्रिंट की मांग है। कॉटन साटन प्लेन की मांग बनी हुई है। रेयोन प्लेन एवं प्रिंट में काम हो रहा है। कैम्ब्रिक प्लेन एवं प्रिंट की मांग कम है। पापलीन एवं लाईनिंग में अच्छा काम हो रहा है।
नारायण के ब्राण्ड नाम से निर्मित कॉटन साटन, कैम्ब्रिक एवं रेयोन में ग्राहकी बनी हुई है।
साड़ी एवं लहंगा में लग्न की ग्राहकी
साड़ी एवं लहंगा में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी पहले की तुलना में कमजोर पड़ी है। खुदरा स्तर पर वेडिंग साड़ी, लहंगा-चुनरी, लाचा, सरारा, गरारा, गाउन आदि सभी तरह के वेडिंग कलेक्शन की छिटपुट मांग है। आर्ट सिल्क साड़ियों एवं दिल्ली हैंडवर्क साड़ी की मांग इस सीजन में ज्यादा रही। ग्राहकों का रुझान हैंण्डवर्क में ज्यादा बना रहा। ब्राइडल साड़ी एवं लहंगा में दिल्ली हैंडवर्क लहंगा 6000/40,000 रुपए की रेंज में बिका। मशीनवर्क का लहंगा 6000/10000 रुपए की रेंज में चल रहा है। नए फैब्रिक्स पर दिल्ली हैंडवर्क की साड़ी 1000/4000 रुपए की रेंज में काम रहा। सिल्क सहित सिंथेटिक फैब्रिक्स के लहंगों की मांग रही।
16-12-2025
ब्लैंडेड फैब्रिक्स की मांग निखरी
03-12-2025
भारत में रेकॉर्ड कॉटन आयात बढ़ा दृ
03-12-2025
03-12-2025
सूरत कपड़ा बाज़ार में धीमी शुरुआत
24-11-2025
उत्पादन-लागत कम करने का रोडमैप तैयार
24-11-2025
‘पालटेक्स’ ने विकसित की नई तकनीक
24-11-2025
पोलिएस्टर डाइंग में नई क्रांति कृ
24-11-2025
‘जारा’ ने भारत में अपनाई नई रणनीति
22-11-2025

