It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पी.सी. जैन एंड संस की फैब्रिक बुकिंग को मिला शानदार प्रतिसाद
By Textile Mirror - 03-09-2025

एक ही छत तले मिली नामी मिलों की विस्तृत रेंज
आगरा/ सूटिंग-शर्टिंग व्यापार में अग्रणी संस्था पी.सी. जैन एंड संस द्वारा आयोजित फैब्रिक बुकिंग आयोजन को जबरदस्त सफलता मिली। आयोजन 26 अगस्त को कमलानगर स्थित होटल बी.बी. ग्रांड में हुआ, जिसमें 200 किलोमीटर तक के क्षेत्र की विभिन्न मंडियों से आए खुदरा वस्त्र व्यापारियों ने आगामी त्यौहारी और वैवाहिक सीजन को देखते हुए खुलकर बुकिंग कराई। आयोजन में संजय पैलेस व मुखर्जी मार्केट स्थित सहयोगी संस्थान मधु टेक्सटाइल और राहुल टेक्सटाइल एजेंसी का विशेष सहयोग रहा।
नामी मिलों ने प्रस्तुत की रेंज
आयोजन में देश की प्रतिष्ठित टेक्सटाइल मिलों जैसे डोनियर, मितवा, ट्रू वैल्यू, मफतलाल, सियाराम, कडनी, ईएमईएफ आदि ने अपनी नवीनतम उत्पाद श्रृंखला का डिस्प्ले किया। व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्धारित सेल्स टार्गेट योजनाएँ और आकर्षक इनामी ऑफर भी प्रस्तुत किए गए।
आयोजकों का दृष्टिकोण
फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने अपने पुत्र राहुल जैन और दीप जैन के साथ कहा कि आज के समय में ऐसे आयोजनों की अत्यधिक आवश्यकता है, जहाँ एक ही छत के नीचे अनेक मिलों के उत्पादों की पूरी श्रृंखला देखने और बुकिंग कराने का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि आज उपभोक्ताओं की मांग ऐसे फैब्रिक की है जो हर मौसम और हर अवसर पर पहना जा सके। वर्तमान में कॉटन लाइनिंग वाली शर्टिंग और लेकरा फैब्रिक की खास लोकप्रियता है।
सह-आयोजक एम.एम. खंडेलवाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में व्यापारियों के लिए पारदर्शिता और सुविधा दोनों बेहद अहम हैं और यही कारण है कि ऐसे आयोजन डीलर्स व रिटेलर्स के लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं।
व्यापारियों के विचार
50 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित फर्म अरोड़ा वस्त्रलोक ;अलीगढ़द्ध के श्री प्रेम अरोड़ा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भले ही आज युवाओं की पहली पसंद रेडीमेड वस्त्र हैं, लेकिन सम्पन्न एवं परिपक्व वर्ग आज भी कपड़ा खरीदकर सिलवाना ही पसंद करता है। उन्होंने कहा कि आपसी प्रतिस्पर्धा पर अंकुश लगाने के लिए सप्लायर की पारदर्शी भूमिका जरूरी है।
संजय टेक्सटाइल ;अलीगढ़द्ध के संचालक एवं पूर्व कोषाध्यक्ष अलीगढ़ क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन मनोज वार्ष्णेय ने कहा कि रेडीमेड कपड़ों में प्रयुक्त फैब्रिक की क्वालिटी संतोषजनक नहीं होती, जबकि दर्जी से सिलवाए कपड़ों में गुणवत्ता और टिकाऊपन दोनों अधिक रहते हैं।
अलीगढ़ में स्वागत साड़ी, स्वागत टेक्सटाइल और स्वागत स्टाइलिश नाम से तीन शोरूम संचालित करने वाले व्यापारी डा. संजय सिंघल ने कहा कि आज कपड़ा अपने आप नहीं बिकता, उसे बेचना पड़ता है। बढ़ती सिलाई लागत रेडीमेड परिधानों को बढ़ावा देती है। 
लिबर्टी फर्म, शिकोहाबाद के संचालकों ने कहा कि कपड़ा व्यापार से पहले वे सिलाई का कार्य करते थे, और यही अनुभव उनके मौजूदा व्यवसाय के विकास में सहायक बना।
आयोजन का स्वागत और सफलता
कार्यक्रम में आए सभी व्यापारियों का स्वागत मनोज जैन, राहुल जैन, दीप जैन और एम.एम. खंडेलवाल ने किया। आयोजन को उपस्थित व्यापारियों ने अत्यंत सफल और उपयोगी बताया।

सम्बंधित खबरे