It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
मालेगांव/ महाराष्ट्र में एनडीए की एकतरफा जीत और भाजपा की ऐतिहासिक विजय से विपक्ष का सुपड़ा साफ ही हो गया। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र की विजय भाजपा के मनोबल और जनता के विश्वास को बढ़ायेगा। सर्दी का मौसम शुरू हो गया और नवम्बर के जाते-जाते मालेगाव में रात का पारा 13-14 डिग्री तक आने लगा है। शेयर मार्केट निचले स्तरों से घट-बढ़ जारी है। भाजपा की सरकार बनने से बढ़ता है और दो दिन वापस कम हो जाता है। भारत में अब शेयर नवेशक बढ़ने लगे है। एसआईपी में बहुत लम्बा चौड़ा पैसा लग रहा है। सोना-चांदी में घट-बढ़ जारी है।
टेक्सटाइल की पावरलूम इण्डस्ट्रीज में अच्छे दिनों की शुरूआत हो चुकी है। कपड़ा में पोपलीन ठीक है। केंब्रीक में ज्यादा ठीक है। रोटो में यार्न रूका और कपड़ा बिक रहा है। पीसी मंे यार्न अब बढ़ा है और कपड़ा रूका है। नाणातंगाई बरकरार है। कपड़ा बिकने से यार्न में लेवाली है। बुनकर और व्यापारी लगभग खाली है। मालेगांव मण्डी में स्पिनर्स से कम भाव करके स्थानीय व्यापारी सूत बेच रहे थे। 5652 की एकतरफा तेजी और 4460 यार्न के भावों में बढ़ोतरी एक साथ चल रही है। पिछले दिनों 44 और 60 घटा भी ज्यादा था।
सूती धागाः- सूतीधागा में बुनकर हेंड टू माउथ चल रहा था। क्योंकि कपड़ा मे लेवाली और भावों के अभाव में पड़ता नहीं होने से कपड़ा स्टॉक रहने लगा है और सूत स्टॉक घटते बढ़ते भावों में 719 नहीं पाया कपड़ा बाजार नहीं चलने में नाणातंगाई भी बढ़ती नहीं अब कपड़ा भी बिक रहा है। भाव भी बढ़ रहे हैं और यार्न में लेवाली बढ़े भावों मंे है। केम्ब्रिक में 5652 दिपावली पर 20.20 से बढ़कर 21.50 यानी 1.30 रूपये मीटर बढ़ी है। इसलिए 44 वार्प और 60 वेफ्ट में ज्यादा भाव बढ़े है। सूत व्यवसायी कल्पेश हेड़ा ने बताया कि बाजार अच्छा है और अच्छा रहेगा। अच्छा रहना सबके लिए अच्छा है।
कपड़ा बाजारः- पोपलीन में बढ़े भावों में व्यापार तो हो रहा है। लेकिन बुनकर बताते है कि पड़ता नहीं है और ज्यादा मात्रा में नहीं बिक रहा है। केम्ब्रिक ने 5652 सदाबहार क्वालिटी है और लम्बे समय बाद उछाल आया है। पड़ता भी है और व्यापार भी है रोटो का कपड़ा कभी भारी कभी हल्की क्वालिटियों में बिकता है। यार्न दो माह से रूपया किलो घटा-बढ़ा है। पहले पीसी भी बिका था अब यार्न के भाव बढ़े और कपड़ा रूका हुआ है। कुल मिलाकर फिलहाल सब अच्छा चल रहा है और आगे भी अच्छा चलने की आशा और उम्मीद है, यह युवा व्यवसायी मनोज बाहेती का कहना है।