It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
सूरत/फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन द्वारा देश की प्रमुख कपड़ा मंडियों के संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोलकाता साड़ी डीलर एसोसिएशन, बनारस बुनकर उद्योग एसोसिएशन ;वाराणसीद्ध, वस्त्र क्लोथ मार्केट महाजन ;अहमदाबादद्ध जैसे प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लुधियाना, इंदौर सहित अन्य मंडियों के संगठनों से टेलीफोनिक संवाद भी स्थापित किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य देशभर के कपड़ा संगठनों को एक साझा मंच पर लाकर आपसी समन्वय, विश्वास एवं कपड़ा बाज़ार की मजबूती के लिए ठोस रणनीति बनाना रहा। इसमें फास्टेट सिस्टम, रिसर्च व डेवेलपमेंट सेंटर, लेबर रूल्स यूनिफार्मिटी और व्यापारिक विवाद निपटान जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे फोस्टा अध्यक्ष श्री कैलाश हकीम ने कहा कि मंडियों के संगठनों के बीच आपसी सहयोग और संवाद केवल व्यापारिक रिश्तों को ही नहीं, बल्कि व्यापारी समुदाय के मनोबल को भी बढ़ाएगा। इससे व्यापार में उल्लेखनीय वृ(ि देखने को मिलेगी।
बैठक में पारस्परिक विश्वास, व्यापारी हितों की सुरक्षा और संगठनात्मक मजबूती जैसे मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई और भविष्य में एकजुटता के साथ कार्य करने की सहमति जताई गई।