It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
उज्जैन/ रक्षाबंधन पर्व को लेकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र एवं समीपवर्ती राजस्थानी जिलों में बाजारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। थोक व खुदरा वस्त्र बाजारों में फैशनेबल परिधानों की भारी मांग दर्ज की जा रही है। साथ ही, उज्जैन में महाकाल की परंपरागत सवारी को देखने लाखों श्र(ालु पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में दिनभर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। महाकाल की अंतिम शाही सवारी में करीब 5 लाख श्र(ालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इस समय कपड़ा व्यापार में अहमदाबाद व सूरत की पकड़ मजबूत बनी हुई है। प्रमुख थोक व्यापारी ‘बड़े बाबा इंटरनेशनल’ के श्री विजय जैन ने बताया कि इस बार कलरफुल मिक्स डिजिटल प्रिंटेड साड़ियों की भारी मांग है। वहीं ‘गहना साड़ीज’ के श्री पवन गोधा के अनुसार थोक बाजार में डिजाइनर साड़ियों का दबदबा बना हुआ है।
पूजा साड़ीज के अनुसार चटकीले रंग, एम्ब्रॉयडरी, लेस बॉर्डर व बॉक्स पैकिंग साड़ियों की मांग अधिक है। 200 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक की साड़ियों में ग्राहकी बनी हुई है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी साड़ियों की मांग अच्छी बताई जा रही है। साथ ही, पेटीकोट्स व लेडीज ड्रेस मटेरियल्स की बिक्री में भी इजाफा देखा गया है।
हर्ष टेक्सटाइल द्वारा सूरत और अहमदाबाद से विशेष रंगों व फिनिशिंग वाले ड्रेस मटेरियल मंगवाए गए हैं। फैंसी सलवार सूट-दुपट्टा बेचने वाले व्यापारियों ने कहा कि उनके पास बेहतर क्वालिटी के कारण महिलाएं और युवतियां आकर्षित हो रही हैं। रूबिया ब्लाउज़ पीस में पाली के नए रंग और डिज़ाइनों की मांग भी बढ़ी है।
इस बार जन्माष्टमी को लेकर भी परिधान तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। व्यापारी भगवान की पोशाकों व महिलाओं के वस्त्रों की श्रेष्ठ क्वालिटी की उपलब्धता का दावा कर रहे हैं। उज्जैन का थोक सूटिंग बाजार इस समय इंदौर से आगे चल रहा है, हालांकि शर्टिंग मार्केट में इंदौर में सुधार देखा गया है।
सूरत की सौधर्म टेक्सटाइल की कुबेरजी वर्ल्ड प्रिंट्स और अरिहंत ट्रेडर्स के सेट्स भी थोक बाजार में लोकप्रिय बने हुए हैं।
उज्जैन का थोक वस्त्र बाजार रक्षाबंधन और आगामी त्योहारी मौसम में जोरों पर है, और व्यापारी अच्छी ग्राहकी से उत्साहित हैं।