It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ड्रेस मटेरियल में नए माल की चालानी शुरू
By Textile Mirror - 28-09-2024


नई दिल्ली/ ड्रेस मटेरियल में आगामी सीजन के लिए नए मालों की चालानी शुरू हो चुकी है। व्यापारियों का कहना है कि अभी माल ट्रांसपोर्ट गोदामों में लग रहे हैं। बाजार में ग्राहकी बनी हुई है लेकिन अभी उठाव सीमित है। अगला सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है।
स्पन एवं पशमिना प्लेन एवं प्रिंट में नए मालों की चालानी हो रही है लेकिन अभी नए माल नहीं खुले हैं।
साटन प्लेन, कैम्ब्रिक एवं रेयोन प्लेन एवं प्रिंट की सीमित मांग बनी हुई है। पोपलीन रंगीन एवं व्हाइट गुड्स तथा लाइनिंग में हल्की-फुल्की मांग बनी हुई है। ब्लाउज मटेरियल में टू बाई टू रूबिया भी बिक रहा है।
ड्रेस मटेरियल में कॉटन साटन प्लेन की मांग बनी हुई है। रेयोन प्लेन एवं प्रिंट में काम हो रहा है। कैम्ब्रिक प्लेन एवं प्रिंट की मांग भी बनी हुई है। पोपलीन रंगीन एवं व्हाइट गुड्स एवं लाइनिंग में ग्राहकी बनी हुई है। ब्लाउज मटेरियल में टू बाई टू रूबिया बिक रहा है। 
नारायण ट्रेडिंग कॅम्पनी के श्री धनप्रकाश गुप्ता एवं नारायणदास गुप्ता ने बताया कि रेडी टू स्टिच लेडीज सूट में 400/2200 रुपए की रेंज में बिक रहे हैं। नारायण के ब्राण्ड नाम से निर्मित कॉटन साटन, कैम्ब्रिक एवं रेयोन में ग्राहकी बनी हुई है।
साड़ियों के काम में सुधार 
साड़ियों में कामकाज पहले से बेहतर है। बाजार में ग्राहकां्र्र्र्रे का मूवमेंट आरंभ हो चुका है और मांग निकल रही है लेकिन अभी पेमेंट नहीं आ रही है। 
जरी साड़ी सेंटर के श्री अमित गुप्ता के अनुसार अगले सीजन में काम काज आरंभ हो चुका है और ग्राहकों का रुझान दिल्ली हैंण्डवर्क में बना हुआ है। ब्राइडल साड़ी एवं लहंगा में दिल्ली हैंडवर्क लहंगा 6000/40,000 रुपए की रेंज में चल रहा है। मशीनवर्क का लहंगा 6000/10000 रुपए की रेंज में चल रहा है। नए फैब्रिक्स पर दिल्ली हैंडवर्क की साड़ी 1000/4000 रुपए की रेंज में बिकने लगी हैं।
 

सम्बंधित खबरे

Advertisement