It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की साधारण मीटिंग में हुआ निर्णय, नही उठाएंगे 65 किलो से अधिक का पार्सल। टेम्पो वाले भी इस मुद्दे पर एक राय
By Textile Mirror - 07-10-2024


सूरत / स्थानीय टेक्सटाइल्स मार्केट में पिछले कुछ महीनों से कपड़े की पार्सल के वजन सीमा निश्चित करने के मुद्दे पर कपड़ा व्यवसाहियों, ट्रांसपोर्टरों व पार्सल ढोने वाले टेम्पो धारकों में अंतर्विरोध चल रहा है, बताया जाता है कि सूरत टेक्सटाइल्स गुड्स ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन की गत 29 अगस्त को एक मीटिंग हुई जिसमें  ट्रांसपोर्टरों ने टेक्सटाइल्स पार्सल के वजन, बॉक्स की साइज तथा गुड्स का बीमा आदि मुद्दों पर चर्चा मन्त्रणा हुई। ट्रांसपोर्टरों ने एक राय से यह तय कर निर्णय लिया कि 1 सितम्बर 2024 से 65 किलो से अधिक वजन की बुकिंग नही की जाएगी। सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रही व उन्होंने भी इस मसले पर एकजुटता दिखाते हुए समर्थन दिया कि उनके टेंपो वाले भी 01 सितंबर 2024 से 65 किलो से अधिक का पार्सल तथा ओवर साइज का बॉक्स मार्केट से नहीं उठाएंगे। ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की मीटिंग में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले, चेयरमैन बनारसीदास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, सेक्रेटरी नेहल बुद्धदेव, उप प्रमुख नरेंद्र भद्र, आरके सिंह, सुरेश अग्रवाल, गुरमीत , खत्री, राहुल अरोड़ा, हरीश वेद, सुनील गांधी, जुबेर भाई, जाफर भाई, नीरज सिंह, जयंती भाई, राजू भाई आजाद, राजू भाई शाह पटेल, गोविंद शर्मा सहित संगठन के अधिकांश पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। दूसरी और सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग मजदूर यूनियन की और से उमाशंकर मिश्रा, शान खान, देव प्रकाश पांडे, किन्नी शुक्ला, बबलू पांडे, राहुल पांडे, संतोष मिश्रा, पप्पू हनुमान प्रसाद शुक्ला, धरणीधर पांडे, अंकित मिश्रा, परशुराम शुक्ला रिंकू दुबे, सहित मजदूर यूनियन के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

सम्बंधित खबरे

Advertisement