It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
@Govind Sharma
भीलवाड़ा/ माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज (एमएलवीटीईसी) एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। थ्राइविंग इंजीनियर्स एलुमनाई ऑफ एमएलवीटीईसी (T.E.A.M.) संस्था की ओर से आयोजित एलुमनाई स्नेह मिलन FIESTA 2025 में देश-विदेश से 500 से अधिक भूतपूर्व विद्यार्थी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस सामाजिक पहल के लिए संस्था को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विशेष प्रशंसा भी प्राप्त हुई है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक श्री अशोक कोठारी होंगे। विशिष्ट अतिथियों में बीएसएल के सीएफओ प्रवीण जैन, आरएसडब्ल्यूएम से एन.के. बहेड़िया, नितिन स्पिनर्स से संदीप गर्ग, सुदीवा से जे.सी. लड्ढा, के.पी. टेक्सटाइल (जयपुर) के निदेशक गौरव अग्रवाल, कृतिका फैशन (जयपुर) के निदेशक देवेंद्र गंगवार, बेला कासा (जयपुर) के निदेशक सौरभ गुप्ता, पीपल क्राफ्ट के निदेशक मोहित झुनझुनवाला और आई.पी.एस. धर्मेंद्र शर्मा शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में आर्कोमा इंडिया के एमडी अंजनी प्रसाद ऑनलाइन जुड़कर अपना संदेश देंगे।
संस्था के प्रमुख सचिव प्रशांत सिंह परमार ने बताया कि आयोजन की शुरुआत नेटवर्किंग सेशन से होगी। इसके बाद भूतपूर्व छात्रों की जानकारी से संबंधित डायरेक्टरी के पाँचवें संस्करण का विमोचन किया जाएगा। इस डायरेक्टरी में लगभग 5000 पूर्व छात्रों की वर्तमान जानकारी प्रकाशित की जाएगी, जो विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट गतिविधियों में अहम भूमिका निभाएगी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में न केवल भारत, बल्कि मलेशिया, इंडोनेशिया और बांग्लादेश से भी पूर्व छात्र भाग ले रहे हैं। इनमें उद्योग, प्रशासन और सेवा क्षेत्र से जुड़े कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। इनमें 2008 बैच की प्रशस्ति पारीक (आईएएस, 2013 बैच), 1998 बैच के इनकम टैक्स कमिश्नर शैलेन्द्र शर्मा, 1999 बैच के आरपीएस अधिकारी मुकेश सांखला और कस्टम अधिकारी आर.जी. मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
संस्था के वरिष्ठ सलाहकार कृष्ण गोपाल भदादा और आशीष ईनाणी ने बताया कि T.E.A.M. की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों को ₹25,000 प्रति विद्यार्थी की दर से कुल 10 लाख रुपये की छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। यह योजना 2010 में मात्र ₹10,000 से शुरू हुई थी और अब प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये तक पहुँच चुकी है। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर की जाती है।
कोषाध्यक्ष प्रतीक गर्ग और रोहित परमार ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन नुवाल, कमलेश बाहेती और संदीप डांगी की मौजूदगी में कॉलेज के 1998, 1999 और 2000 बैच के पूर्व छात्रों को अपने इंजीनियरिंग अध्ययन के 25 वर्ष (रजत जयंती) पूर्ण करने पर सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष अनुराग जागेटिया ने कहा कि T.E.A.M. वर्ष 2010 से ही कॉलेज के विकास, छात्रों के करियर डेवेलपमेंट और आर्थिक सहयोग के लिए निरंतर कार्यरत है। आने वाले वर्षों में संस्था "विकसित भारत अभियान" के अनुरूप टेक्सटाइल और इंजीनियरिंग शिक्षा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु और भी कार्यक्रम शुरू करेगी।
FIESTA 2025 सिर्फ एक एलुमनाई मीट नहीं, बल्कि उद्योग, शिक्षा और सामाजिक सहयोग का संगम बनने जा रहा है। इससे न केवल कॉलेज और उसके पूर्व छात्रों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि नई पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए भी यह आयोजन प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
15-09-2025
15-09-2025
15-09-2025
RAI Welcomes GST 2.0 but Flags Key Concerns
04-09-2025
CMAI REACTION TO LATEST CHANGES IN GST RATES
04-09-2025
टैरिफ वार में बचाव या नई चुनौती
04-09-2025
स्वदेशी वस्त्रों और स्थानीय बुनकरों को . . .
23-08-2025
01-08-2025
28-07-2025