It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जर्मनी ट्रेड फेयर की तैयारियों में जुटे टेक्सटाइल निर्यातक
By Textile Mirror - 24-11-2025

हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल ने किया सेमिनार: नए बिजनैस ट्रैंड से करवाया अवगत
महावीर गोयल
पानीपत/ जनवरी 2026 में जर्मनी होने वाले हेमटेक्सटाइल और डोमोटेक्स फेयर की तैयारी में पानीपत के टेक्सटाइल निर्यातक जुट गए हैं। ट्रंप द्वारा लागू 50 प्रतिशत टैरिफ की मार के कारण मंदी से जूझ रहे निर्यातकों की नजरें आगामी वर्ष 16 जनवरी से लगने वाले हैंमटैक्स ट्रेड फेयर पर नजरें लगी हुई है। नए-नए डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं। जर्मनी में लगने वाले इस ट्रेड में देश-दुनिया से सभी टेक्सटाइल काराबारी विशेषकर निर्यातक-आयातक भाग लेते हैं। अपने-अपने उत्पाद का प्रदर्शन इस एग्जीबिशन में करते है। साल भर का कारोबार इस ट्रेड-फेयर पर निर्भर करता है।
पानीपत में जीटी रोड स्थित होटल में ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल द्वारा निर्यातक उत्पादकों का एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में वस्त्र मंत्रालय डिवेलपमेंट कमिशनर ;हैंडलूमद्ध भारत सरकार के एक्सपर्ट शामिल हुए हैं। इन विशेषज्ञों ने निर्यातकों को आगामी समय में बदले टेक्सटाइल उत्पादन ट्रैंड की जानकारी देने के साथ हीए किस तरह के कलर का प्रयोग होना चाहिए कि विस्तृत जानकारी दी। ट्रेड फेयर में लगने वाले स्टाल तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से भी निर्यातकों का अवगत करवाया गया। ‘हेमटेक्सटाइल-2026’ कलर ट्रेंड एंड विजुएल मर्चेंडाइजिंग सेमिनार में डोमोटैक्स में लगने वाले कारपेट फेयर की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में सीए निर्यातक असीम पाहवा को एचइपीसी का एग्जीक्यूटिव मैंबर बनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी निर्यातकों ने उनको अपनी टीम में शामिल होने पर बधाई दी। कार्यक्रम में हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गोयल ने कहा कि सभी उद्यमी इस ट्रेड फेयर के लेकर तैयारी कर रहे हैं। यदि किसी निर्यातक को किसी सुझाव की जरूरत हो तो वह एचईपीसी से संपर्क कर सकता है। सेमिनार के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव में एचइपीसी के कार्यकारिणी सदस्य राकेश जैन ने वस्त्र मंत्रालय डिवेलपमेंट कमिश्नर ;हैंडलूमद्ध विभाग से आए अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर टेक्सटाइल निर्यातकों को मार्गदर्शन मिलता रहना चाहिए। इससे हमें निर्यात के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा चैंबर आफ कामर्स पानीपत के चेयरमैन विनोद धमीजा, हैंडलूम मैन्युफैक्चर्स एक्सपोर्ट एसोसिएशन प्रधान रमेश वर्मा ने भी अपने विचार रखे।

सम्बंधित खबरे