It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
डीलर्स व रिटेलर्स ने सराहा
भिवानी/ उत्तर भारत की जानी-मानी कपड़ा मिल चिनार फैब्रिक्स ने अपनी सफलता की ऊँची छलांग लगाते हुए और भारतीय कपड़ा बाजार में विशेष पहचान बनाते हुए हाल ही में चिनार रिटेल सेल्स कॉन्फ्रेंस उत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चिनार फैब्रिक्स के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तमदास अग्रवाल और डायरेक्टर उज्ज्वल अग्रवाल द्वारा व्यापारियों की उपस्थिति में किया गया। उत्तर भारत में अम्बाला, बरेली, नेपाल, गोवा, कसौली एवं मसूरी सहित विभिन्न शहरों में चिनार ने रिटेल सेल्स कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जिसमें रिटेलर्स, एजेंट्स और व्यावसायिक सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गुणवत्ता और नवाचार पर जोर
चिनार फैब्रिक्स ने अपने प्रदर्शन में लगातार आने वाले डिज़ाइनों और पैटर्न की बुकिंग प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता दर्ज की। कंपनी का लक्ष्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण फैब्रिक्स उपलब्ध कराना है। इसके लिए विशेष धागे का उपयोग करते हुए इकोफ्रेण्डली जैसे उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।
विपरीत परिस्थितियों से मिली सीख
प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तमदास अग्रवाल ने कहा कि चिनार फैब्रिक्स ने विपरीत परिस्थितियों को चुनौती मानकर हौसलों की उड़ान भरी है। कंपनी के परिवार की कड़ी मेहनत और विश्वास के चलते आज भारतीय कपड़ा बाजार में चिनार फैब्रिक्स एक मजबूत पहचान स्थापित कर चुका है। उन्होंने बताया कि आज उपभोक्ता नागरी से लेकर बड़े शहरों तक चिनार फैब्रिक्स के उत्पादों की मांग करते हैं।
निर्यात में सफलता
श्री अग्रवाल ने कहा कि चिनार फैब्रिक्स के सूटिंग और शर्टिंग फैब्रिक्स की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनी आज भारत ही नहीं बल्कि नेपाल, अफ्रीका, सउदी अरब, इजिप्ट सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने कपड़े का सफल निर्यात कर रही है।
भविष्य की योजनाएँ
डायरेक्टर उज्ज्वल अग्रवाल ने बताया कि विंटर सीज़न के लिए आकर्षक डिज़ाइन और नई-नई स्कीमें व्यापारियों के लिए जल्द ही बाजार में उपलब्ध कराई जाएंगी। कंपनी लगातार नई योजनाओं के साथ उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।
व्यापारिक सहयोग का आभार
कॉन्फ्रेंस के समापन पर चिनार फैब्रिक्स के डायरेक्टर उज्ज्वल अग्रवाल ने इस आयोजन की सफलता को लेकर गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने अपने कॉन्फ्रेंस में पधारे व्यापारियों, एजेंट्स, खुदरा विक्रेताओं और चिनार परिवार की मेहनत के लिए हृद्य से आभार जताया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
चिनार रिटेल सेल्स कॉन्फ्रेंस ‘उत्सव-2025’ ने एक बार फिर यह साबित किया कि चिनार फैब्रिक्स न केवल भारतीय कपड़ा बाजार में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी गुणवत्ता, समय पर आपूर्ति और नवाचार से इतिहास रच रहा है।
15-09-2025
15-09-2025
15-09-2025
RAI Welcomes GST 2.0 but Flags Key Concerns
04-09-2025
CMAI REACTION TO LATEST CHANGES IN GST RATES
04-09-2025
टैरिफ वार में बचाव या नई चुनौती
04-09-2025
स्वदेशी वस्त्रों और स्थानीय बुनकरों को . . .
23-08-2025
01-08-2025
28-07-2025