It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ईपीसीएच ने सीएम योगी से की मुलाकात, अमेरिकी टैरिफ और निर्यात वृ(ि पर चर्चा
By Textile Mirror - 03-09-2025

दिल्ली/ हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष डा. नीरज खन्ना के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। बैठक में अमेरिकी टैरिफ वृ(ि से भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों को हो रही चुनौतियों और संभावित समाधान पर चर्चा की गई।
डा. खन्ना ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ वृ(ि से न केवल निर्यातकों को झटका लगा है, बल्कि लाखों कारीगरों की आजीविका भी प्रभावित हुई है। परिषद ने मुख्यमंत्री को ‘विज़न पेपर 2025-35’ सौंपा, जिसमें उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्प निर्यात को दोगुना करने की रणनीति, शिल्प समूहों ;मुरादाबाद, सहारनपुर, भदोही, वाराणसीद्ध को मज़बूत करने और कारीगरों के कल्याण पर जोर दिया गया है।
ईपीसीएच के मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका पर निर्भरता घटाकर यूरोपीय संघ, मध्य पूर्व, पूर्वी एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे उभरते बाजारों में विस्तार करना आवश्यक है। उन्होंने मुरादाबाद के निर्यातकों की स्थानीय समस्याएँ जैसे गृह कर, प्रदूषण और जीएसटी से जुड़े मुद्दे भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर.के. वर्मा ने बताया कि परिषद सरकार के साथ मिलकर लागत समानीकरण प्रोत्साहन, ब्याज सहायता और कर रियायत जैसी नीतिगत सिफारिशें कर रही है ताकि निर्यातक वैश्विक प्रतिस्पर्धा में टिक सकें।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 13-17 अक्टूबर 2025 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम 2025 के उद्घाटन का आमंत्रण भी दिया।
गौरतलब है कि वर्ष 2024-25 में भारत का कुल हस्तशिल्प निर्यात 33,123 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से अमेरिका को 12,815 करोड़  रुपये और उत्तर प्रदेश से अकेले 7,122 करोड़ रुपये का योगदान रहा।

सम्बंधित खबरे