It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
कोल्हापुर/ खेती के बाद सबसे जादा रोजगार मुहैया करने वाले पावरलूम व्यवसाय के साथ वस्त्रोद्योग की नई पहचान के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गए कुछ सालों से अलग-अलग योजना के जरिए टेक्स्टाइल पार्क खड़ा करने की घोषणा की गई। राज्य में दूसरे शहरों में टेक्स्टाइल पार्क का काम शुरू करके पूरा हो रहा है। लेकिन इचलकरंजी परिसर को मेगा और मिनी टेक्स्टाइल पार्क की प्रतीक्षा हमेशा रही है। टेक्स्टाइल पार्क के चलते कपड़ों की निर्माण के साथ उसका मार्केटिंग, डिजायनिंग और निर्यातक सभी कुछ एक जगह से करना संभव होगा।
इचलकरंजी शहर में 80 हजार सीधे और 20 हजार से ज्यादा अत्याधुनिक पावरलूम है। शहर में लगभग एक लाख कामगारों की संख्या है। पावरलूम उद्योग के साथ सायझिंग, प्रोसेसिंग, वार्पिंग, ट्रान्सपोर्ट, वही फणी, गारमेण्ट इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पूरक व्यवसाय है। वस्त्रोद्योग की बढ़ोतरी के लिए उद्योग में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है। उसके लिए टेक्सटाइल पार्क की जरूरत है। बाकी वस्त्र निर्माण उद्योग के बजाए तांत्रिक वस्त्र उत्पादक को मौका होने के चलते इस तरह का उद्योग शुरू किया तो दस हजार रोजगार निर्माण के साथ जिले के अर्थकारण भी बदल सकता है। टेक्निकल टेक्स्टाइल के प्रस्ताव रखा है लेकिन नए सरकार के कार्यकाल में इसमें बढ़ोतरी मिलने की संभावना है।
तत्कालीन भाजपा-शिवसेना सरकार के समय पूर्व विधायक सुरेश हालवणकर की अध्यक्षता में समिती ने इचलकरंजी में इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क एक माह में खड़ा करने के निर्देश दिए थे। लेकिन यह प्रस्ताव भी पूरा नहीं हुआ। केंद्र सरकार की ओर से घोषणा किए नए टेक्सटाइल पार्क में इचलकरंजी का नाम शामिल किया गया। बड़ी जगह की वजह से यह प्रस्ताव कई बार प्रलंबित रहा। इचलकरंजी और परिसर में टेक्सटाइल पार्क शुरू किया तो मूलभूत सुविधा के साथ एक लाख ज्यादा रोजगार मुहैया होगा। जबकि इसके लिए फिर से सर्वकष कोशिश करनी चाहिए।
मिनी टेक्सटाइल की ओर ध्यान
राज्य शासन की ओर से एकात्मिक और शाश्वत वस्त्रोद्योग नीती 2023-28 के तहत 18 मिनी टेक्सटाइल पार्क की घोषणा हुई थी। निजी संस्था के जरिए 1800 करोड़ से ज्यादा निवेश इन मिनी टेक्सटाइल पार्क होने वाली है। लगभग 36 हजार से जादा लोगों को सीधा रोजगार मिलने वाला है। इचलकरंजी शहर और परिसर में केंद्र सरकार के माध्यम से प्राईड इंडिया, मेट्रो टेक्स्टाइल पार्क, कल्लाप्पाण्णा आवाडे टेक्सटाइल पार्क शुरू हुआ है। इसमें हजारों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। अब मिनी टेक्सटाइल पार्क शुरू हुआ तो शहर का उद्योग विस्तार और होगा।
पावरलूम उद्योग को गति
टेक्सटाइल पार्क यहां हुआ तो शहर के पावरलूम व्यवसाय को सच में चालना मिलेगी। व्यवसाय के अत्याधुनिकीकरण में गति मिलेगी। शहर के कई वस्त्रोद्योग से जुड़े पावरलूमधारक और बाकी उद्योगों को इस पार्क के चलते अपने व्यवसाय का विस्तार के लिए चालना मिलेगी। साथ ही में वस्त्रोद्योग क्षेत्र में आने वाले नए उद्यमियों को भी पार्क के जरिए अपने व्यवसाय का ख्वाब पूरा करने का मौका मिलेगा।