It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

इंदौर में तीन भव्य रिटेल कॉन्फ्रेंस, देशभर के ब्राण्ड्स की रिकॉर्ड बुकिंग
By Textile Mirror - 15-09-2025

अगले वर्ष एक साथ होगा और बड़ा आयोजन
इंदौर/ 8 और 9 सितम्बर को इंदौर पूरी तरह से टेक्सटाइल कॉन्फ्रेंस के रंग में डूबा रहा। शहर में एक साथ तीन स्थानों ;मोदीजी की नसिया, महावीर बाग एवं फतेहपुरिया भवनद्ध पर रिटेल फेयर आयोजित हुए, जिनमें देशभर के अग्रणी ब्राण्ड्स ने हिस्सा लिया और व्यापारियों ने जबरदस्त बुकिंग की। ये सभी इन्दौर के प्रमुख ब्रोकर्स के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न। सभी ब्रोकर्स का उद्देश्य यह था कि जो व्यापारी इन्दौर मण्डी में आना बंद हो गये है उनका वापस इन्दौर में आगमन हो और यहां के स्थानीय व्यापारियों का कारोबार बढ़ सके।
इंदौर- मध्य भारत का प्रमुख टेक्सटाइल हब
इंदौर टेक्सटाइल मार्केट मध्य भारत का सबसे बड़ा हब माना जाता है। यहाँ के एमटी क्लॉथ मार्केट, खजराना, महारानी रोड और संयोगितागंज जैसे इलाकों में थोक कपड़ा व्यापार का विशाल नेटवर्क फैला है। राजस्थान और गुजरात से कपड़े की सप्लाई के साथ-साथ इंदौर से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक बड़ी मात्रा में फैब्रिक सप्लाई होती है। यही कारण है कि शहर में आयोजित ऐसे कॉन्फ्रेंस को उद्योग जगत में विशेष महत्व दिया जाता है।
मोदीजी की नसिया में ‘टेक्सटाइल ट्रेड फेयर’
मोदीजी की नसिया में 14 डीलर्स ने मिलकर ‘टेक्सटाइल ट्रेड फेयर’ नाम से आयोजित किया। इसमें सियाराम, डोनियर, कडिनी, अरविन्द, रामराज, बॉम्बे डर्बी, मुरारका, सम्बोधी, सुगम फेब, बीएसएल,  एनकोट, स्पर्श फेब, सीताराम, ला-इम्पोरियम, न्यूजमेन शर्टिंग सहित 20 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया।
दो दिवसीय इस आयोजन में रिटेलर्स की भारी भीड़ रही और बुकिंग रिकॉर्ड स्तर पर हुई। आयोजन को सफल बनाने में गांधी ब्रदर्सकृके श्री विकास गांधी, श्री विनय गांधी और श्री पंकज गांधी, श्री पंकज मूंदड़ा एवं श्री हेमन्त जैन का विशेष योगदान रहा।
महावीर बाग में ‘मिलन उत्सव’
महावीर बाग में11 डीलर्स ने मिलकर फेयर आयोजित किया और इसका नाम ‘मिलन उत्सव’ रखा गया। इस मेले में रेमण्ड, रीड एण्ड टेलर, ग्राडो, बॉम्बे रेयॉन, नीतालीन, रौनक शर्टिंग, लिनन विस्टा, अंकुर-अरविन्द, मिस्टेयर, एब्सलूटो समेत 25 से अधिक ब्रांड्स ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। यहां भी रिटेलर्स का तांता लगा रहा और जबरदस्त बुकिंग हुई।
भविष्य की योजना
आयोजकों ने बताया कि तीनों आयोजनों की सफलता को देखते हुए अगले वर्ष एक ही स्थान पर संयुक्त भव्य फेयर आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य व्यापारियों को अधिक सुविधा और बेहतर रिस्पोन्स उपलब्ध कराना है।

सम्बंधित खबरे