It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

इंदौर में टेक्सटाइल क्षेत्र में बड़े निवेश से रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
By Textile Mirror - 03-07-2025

इंदौर/मध्य प्रदेश के औद्योगिक केंद्र इंदौर में टेक्सटाइल क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलने जा रही है। दो प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों अरविन्द लिमिटेड एवं नॉइज जीन्स लि. ने शहर के बुढ़ी बरलाई औद्योगिक क्षेत्र में कुल 25 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की है। इस निवेश का कुल मूल्य 584 करोड़ रुपये बताया गया है, जो आने वाले वर्षों में 12,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
इस परियोजना के तहत ।अरविन्द लिमिटेड द्वारा 60 लाख परिधानों का वार्षिक उत्पादन किया जाएगा, जबकि नॉइज जीन्स लि. के संयंत्र में 9 आधुनिक उत्पादन लाइनें स्थापित की जाएंगी। दोनों कंपनियों की यह पहल न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार देगी, बल्कि इंदौर को टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में और मजबूत बनाएगी।
राज्य औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि ये निवेश मेक इन इंडिया और वोकल फोर लोकल जैसे अभियानों को भी गति देंगे। कंपनियों को ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया में सरकार ने त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी तेज़ी से कार्य शुरू हो चुका है।
नॉइज जीन्स लि. के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत में डेनिम मैन्युफैक्चरिंग का एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य टेक्नोलॉजी के साथ स्किल्ड लेबर को जोड़कर वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करना है।
 अरविन्द लिमिटेड के निदेशक ने अपने वक्तव्य में कहा कि इंदौर का भौगोलिक स्थान, कुशल श्रमिकों की उपलब्धता और राज्य सरकार की उद्योग समर्थक नीति ने हमें यहां निवेश करने को प्रेरित किया।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह निवेश न केवल इंदौर बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और टेक्सटाइल सप्लाई चेन में नई संभावनाओं को खोलेगा।

सम्बंधित खबरे