It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आगामी फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के लिए बाजार में हलचल शुरू
By Textile Mirror - 03-09-2025

सभी आइटमों की हल्की-फुल्की मांग लेकिन भुगतान की आवक नगण्य
नई दिल्ली/ आगामी फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के लिए कपड़ा बाजार में हलचल शुरू हो गई है। कपड़े की सभी आईटमों में पूछपरख एवं हल्की-फुल्की मांग निकलने लगी है लेकिन भुगतान की आवक नगण्य रहने से पैसे की तंगी है। 
व्यापारियों का कहना है कि अगले सीजन के लिए थोक स्तर पर ग्राहकी की हलचल आरंभ हो चुकी है। नए मालों की चालानी आरंभ हो चुकी है। विंटर सीजन के लिए वूलन, टेरीवूल एवं मोटे कपड़े की चालानी होने लगी है। थोक स्तर पर हल्की-फुल्की मांग निकली है। खुदरा व्यापारी पूछपरख एवं खरीददारी के लिए आने लगे हैं लेकिन खुदरा स्तर पर अभी बहुत मामूली काम हो रहा है जिससे भुगतान की टूटी हुई चेन अभी नहीं जुड़ पाई है जिससे पैसे की तंगी महसूस हो रही है क्योंकि पीछे कई महीनों से खुदरा स्तर पर मांग नगण्य थी। अभी सीजन जैसी मांग नहीं है फिर भी पहले की तुलना में काम काज में सुधार हो रहा है।
आगामी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद में सकारात्मक माहौल है क्योंकि आगे फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन है इसलिए स्टॉक होने के बावजूद व्यापारी नया माल मंगा रहा है। आगामी विंटर सीजन के लिए बाजार में नए मालों की चालानी भी आरंभ हो चुकी है और नए मालों में पूछपरख भी चल रही है। 
सूटिंग-शर्टिंग में कॉटन, सिंथेटिक एवं वूलन, पोपलीन, ड्रेस एवं ब्लाउज मैटीरियल, लहंगा, साड़ी आदि कपड़े की सभी आईटमों में हल्की-फुल्की मांग निकलने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि अगले पखवाड़े तक ग्राहकी जोर पकड़ सकती है क्योंकि इस बार फेस्टीवल सीजन जल्दी आ रहे हैं। इसलिए बाजार में कारोबारी हलचल आरंभ हो चुकी है। 
सूटिंग-शर्टिंग में विगत दिनों मिलों द्वारा कॉन्फ्रेंस एवं स्कीम में बुक किए गए मालों की चालानी चल रही है। खुदरा व्यापारियों को नया माल डिस्पेच हो रहा है। 
वेलवेट होम के श्री दीपक गुप्ता के अनुसार थोक स्तर पर कारोबारी हलचल चल रही है। रिटेलरों को माल की चालानी हो रही है। बाजार में आगामी सीजन के लिए सकारात्मक माहोल बन रहा है। सूटिंग-शर्टिंग में कॉटन, लिनन के अलावा वूलन-टेरीवूल की भी मांग निकल रही है। पैंट-शर्ट के कॉम्बी पैकिंग की भी मांग निकलने लगी है। जल्दी ही सूटलेंट की पैकिंग में भी काम चालू होने की उम्मीद है। 
व्यापारियों के अनुसार मिलों ने सूटिंग में कोई नया पेटर्न या नए डिजाइन नहीं बनाए हैं। व्यापारियों के पास पुराना स्टॉक भी पड़ा हुआ है जिससे बाजार में नया माल खरीदने की कोई मारामारी जैसी बात नहीं है।
अरविंद मिल को आगामी सीजन के लिए अच्छी बुकिंग मिली थी जिसकी चालानी हो रही है। मिल के उत्तर भारत के एजेंट श्री हंसराज गौतम के अनुसार बाजार में ग्राहकी की हलचल आरंभ हो गई है। आरविंद मिल एवं इसके ट्रेस्का ब्राण्ड की सभी रेंज में पूछपरख आरंभ हो चुकी है। बाजार में नए माल आ चुके हैं और मांग निकल रही है। भुगतान की कड़ी अभी नहीं जुड़ी है जिससे पैसे की तंगी है।
ग्राडो के उत्तर भारत के एजेंट श्री पवन राव के अनुसार आगामी सीजन के लिए नए मालों की चालानी जारी है। आगे कामकाज अच्छा रहने की उम्मीद है लेकिन अभी भुगतान नहीं आ रहे हैं जिससे पैसे की तंगी है।
ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल 
ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल में ग्राहकी सामान्य बनी हुई है। बाजार में मोटे माल स्पन एवं पशमिना भी आने लगी है। ड्रेस में कैम्ब्रिक, साटन एवं रेयोन प्रिंट की मांग बनी हुई है। पोपलीन रंगीन एवं सफेद तथा लाइनिंग में भी ग्राहकी बनी हुई है। ब्लाउज मटेरियल की मांग निकल रही है।  
नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री धनप्रकाश गुप्ता एवं श्री नारायणदास गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों आगे फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के लिए ड्रेस मटेरियल की सभी आइटमों की मांग निकल रही है। लेडीज सूट, पोपलीन, लाइनिंग सहित ड्रेस एवं ब्लाउज मटेरियल में ग्राहकी है। नारायण के ब्राण्ड नाम से निर्मित कॉटन साटन, कैम्ब्रिक एवं रेयोन को ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इनमें दिसावरों की अच्छी मांग है। श्रेष्ठ गुणवत्ता एवं किफायती दाम होने की वजह से विपणन केन्द्रों के अलावा उत्पादन केन्द्रों से भी इन उत्पादों की मांग आ रही है। इसकी क्वालिटी को व्यापारियों की भारी सराहना मिल रही है। 
ड्रेस मटेरियल में कॉटन साटन प्लेन, रेयोन तथा कैम्ब्रिक प्लेन एवं प्रिंट की मांग बनी हुई है। पोपलीन रंगीन एवं व्हाइट गुड्स एवं लाइनिंग में ग्राहकी सामान्य बनी हुई है। ब्लाउज मटेरियल में टू बाई टू रूबिया बिक रहा है। 
लहंगा एवं साड़ी  
लहंगा एवं साड़ी में भी अगले सीजन के लिए कारोबारी हलचल आरंभ हो चुकी है। थोक एवं खुदरा स्तर पर हल्की-फुल्की ग्राहकी निकली है। व्यापारियों के अनुसार बाजार में नए पेटर्न आ चुके हैं और ग्राहकों की पूछपरख चल रही है। अगले पखवाड़े तक ग्राहकी जोर पकड़ेगी, ऐसी उम्मीद है। सभी उत्पादन केन्द्रों से नए मालों की चालानी हो रही है। व्यापारियों के अनुसार सितम्बर से बाजार में फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के लिए ग्राहकी के जोर पकड़ने की उम्मीद है।
 

सम्बंधित खबरे