It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अमेरिका में पहला ‘ईपीआर टेक्सटाइल स्कीम’ चलाने की तैयारी 
By Textile Mirror - 24-11-2025

‘टेक्सटाइल रिन्यूअल अलाइंस’ की पहल
वॉशिंगटन/ अमेरिका में वस्त्र अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। हाल ही में गठित संस्था ने घोषणा की है कि वह देश की पहली ‘ईपीआर’ आधारित टेक्सटाइल रिसाइक्लिंग स्कीम को शुरू करने की दिशा में काम करेगी। इस पहल का उद्देश्य है कैलिफ़ोर्निया के नए ‘ईपीआर’ कानून का समर्थन करते हुए परिधान उद्योग में सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करना।
‘ईपीआर’ मॉडल के तहत, उत्पादक और ब्रांड्स अपने द्वारा बनाए गए कपड़ों के पूरा जीवनचक्र के लिए जिम्मेदार होंगे कृयानी उत्पाद बनने से लेकर उसके उपयोग के बाद पुनर्चक्रण या निपटान तक। इस कानून का मकसद है कि वस्त्र अपशिष्ट को लैंडफिल से हटाकर रीयूज़, रिपेयर और रीसायक्लिंग के जरिए एक ‘सर्कुलर टेक्सटाइल इकॉनोमी’ तैयार की जाए।
‘टेक्सटाइल रिन्यूअल अलाइंस’, जिसमें प्रमुख रिटेल ब्रांड्स, रिसाइक्लिंग फर्म्स और सस्टेनेबिलिटी संगठनों का समूह शामिल है, इस स्कीम के संचालन और निगरानी का दायित्व संभालेगी। ‘टेक्सटाइल रिन्यूअल अलाइंस’ का कहना है कि यह कार्यक्रम कपड़ा निर्माताओं को सामग्री पुनःप्राप्ति, कलेक्शन नेटवर्क, और रीसायक्लिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद करेगा।
कैलिफ़ोर्निया ने 2024 में पारित अपने ‘ईपीआर’ टेक्सटाइल कानून के तहत 2027 तक इस योजना को पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा है। ‘ईपीआर’ के कार्यकारी निदेशकों के अनुसार, इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे अन्य अमेरिकी राज्यों में भी लागू करने की योजना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल अमेरिका को वस्त्र अपशिष्ट प्रबंधन में यूरोप जैसे देशों की बराबरी में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यदि सफल हुआ, तो यह कार्यक्रम फैशन उद्योग के कार्बन फुटप्रिंट को घटाने और सस्टेनेबल उत्पादन को नई परिभाषा देगा।
‘टेक्सटाइल रिन्यूअल अलाइंस’ का लक्ष्य है कृ‘हर कपड़े को दूसरा जीवन देना।’

सम्बंधित खबरे