It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

FABEXA- Fabric Sourcing Expo का आयोज
By Textile Mirror - 08-03-2025

11 से 14 मई 2025 को हेलीपेड गाउण्ड, गांधीनगर में 
अहमदाबाद/ देश विदेश के रेडीमेड गारमेण्ट निर्माताओं के लिए फैब्रिक सोर्सिंग के सबसे महत्वपूर्ण आयोजन ‘फेबेक्सा-फैब्रिक सोर्सिंग एक्स्पो’ कपड़ा व्यवसाइयों के सबसे पुराने एवं मजबूत संगठन मस्कती क्लॉथ मार्केट महाजन, अहमदाबाद द्वारा हर साल कराया जाता है। मस्कती क्लॉथ मार्केट महाजन ने इसकी शुरूआत ‘फार्म टू फैशन’ एक्जीबिशन से की थी। दो एडीशन ‘फार्म टू फैशन’ करने के बाद मस्कती क्लॉथ मार्केट महाजन के प्रेसीडेंट श्री गौरांग भगत एवं कोषाध्यक्ष श्री बाबूलाल सोनीगरा के नेतृत्व में फैबेक्सा कमेटी के युवा चैयरमेन श्री अमीष शाह, कॉ-चैयरमेन श्री सोनू टेकवानी एवं सेक्रेटरी श्री अंकित सेठ द्वारा अहमदाबाद टेक्सटाइल उद्योग की प्रगति के लिए ‘फेबेक्सा-फैब्रिक सोर्सिंग एक्स्पो’ के 10वें एडीशन की 11 से 14 मई 2025 को हेलीपेड ग्राउण्ड, गांधीनगर में करने की घोषणा की है, जिसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
श्री गौरांग भगत ने कहा कि ‘फैबेक्सा’ एग्जीबिशन के अब तक हुए सभी संस्करणों की शानदार सफलता से अहमदाबाद टेक्सटाइल मण्डी की देश दुनिया में साख बढ़ी है। यहां के युवा उद्यमियों की मेहनत एवं लगन से अहमदाबाद में गारमेण्ट फैब्रिक उत्पादन में बड़े पैमाने पर वृ(ि हुई है। मेन्स, वूमेंस एवं किड्स गारमेण्ट निर्माताओं के लिए अहमदाबाद  अब फैब्रिक खरीदी का विश्वसनीय केंद्र बन चुका है।

सम्बंधित खबरे

Advertisement