It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
देश-विदेश के बायर्स ने की अच्छी खरीदी
जयपुर/ रेडीमेड कुर्तियों के उत्पादन में अग्रणी शहर जयपुर में जेकमा ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘जयपुर कुर्ती फेयर’ का 7वां संस्करण 6-7 अगस्त 2025 को जयपुर एक्जीबिशन एवं कनवेंशन सेंटर ;नोवाटेलद्ध में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। फेयर का शुभारंभ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दो दिवसीय आयोजन में लगभग 60 कुर्ती निर्माताओं ने अपने नवीनतम और आकर्षक उत्पादों का भव्य प्रदर्शन किया।
जेकमा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुल्तान चौधरी ने बताया कि फेयर में देश-विदेश से लगभग 3000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स पहुंचे। ट्रस्ट वर्ष में दो बार इस फेयर का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य जयपुर के कुर्ती उद्योग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने भी इन प्रयासों की सराहना की।
श्री राधाकृष्णा एजेंसिज के सतीश बोरा ने बताया कि पूरे देश में जयपुर की कुर्तियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए साल में दो बार जयपुर में और अन्य शहरों व विदेशों में भी फेयर आयोजित करने की योजना है। इस बार के आयोजन में एक्ज़ीबिटर्स को अच्छी बुकिंग मिली, जिससे वे बेहद संतुष्ट हैं।
जेकमा ट्रस्ट के सचिव कमलेश जाट के अनुसार हर वर्ष ‘जयपुर कुर्ती फेयर’ का आकार और प्रभाव बढ़ रहा है। इस बार देश-विदेश से बायर्स की उपस्थिति और उनकी सक्रिय खरीदी ने फेयर की सफलता को और भी खास बना दिया।