It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
सीएमएआई फेयर में भी ब्राण्ड को मिला शानदार रिस्पोंस
मुंबई/भारतीय फैशन उद्योग में स्थापित नाम ‘क्यूमेक्स वर्ल्ड’ अपने लोकप्रिय एथनिक ब्रांड ‘जुग जुग जियो’ ने अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ाते हुए मुंबई के गारमेंट हब में एक नया, अत्याधुनिक कॉर्पाेरेट और डिजाइन ऑफिस शुरू किया है, जिसमें ब्रांड की सम्पूर्ण एथनिक रेंज को प्रदर्शित किया गया है।
उद्घाटन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर ‘क्यूमेक्स वर्ल्ड’ के चेयरमैन श्री सुनील टिबरेवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं कंपनी के डायरेक्टर श्री अंकित टिबरेवाल ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और ब्रांड की भविष्य की योजनाओं व उत्पाद रणनीति की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ‘जुग जुग जियो’ ब्रांड देशभर के रिटेल बाजार में अपना विस्तार करेगा और नई तकनीकों के साथ उत्पादों में नवाचार लाया जाएगा।
रिटेलर्स और फैशन प्रोफेशनल्स ने दिखाई गहरी रुचि
कार्यक्रम में मुंबई और देशभर से कई फैशन रिटेलर्स, गारमेंट डीलर्स और डिजाइन प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया और नए ऑफिस का विजिट किया। इस अवसर पर ‘जुग जुग जियो’ ब्रांड के नवीनतम डिजाइन कलेक्शनों को डिस्प्ले किया गया, जिसमें ट्रेंडी और ट्रेडिशनल एथेनिक वियर की पूरी रेंज शामिल रही। सभी आगंतुकों ने कपड़ों की क्वालिटी, डिजाइन वैरायटी और कलेक्शन की विविधता की सराहना की।
सीएमएआई के 81वें गारमेंट फेयर में ब्रांड को शानदार रिस्पोंस
इससे पहले ‘जुग जुग जियो’ ब्रांड ने सीएमएआई द्वारा आयोजित 81वें गारमेंट फेयर में भी भाग लिया था। इस राष्ट्रीय स्तरीय मेले में ब्रांड ने अपने लेटेस्ट एथनिक डिज़ाइन कलेक्शन को प्रदर्शित किया, जिसे पूरे भारत से आए रिटेलर्स और व्यापारियों ने बेहद सराहा। फेयर में ब्रांड को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और अनेक रिटेलर्स ने आगामी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए अग्रिम बुकिंग भी की। कई व्यापारियों ने ब्रांड से दीर्घकालिक जुड़ाव की इच्छा भी व्यक्त की।
भविष्य की योजनाएं और विस्तार रणनीति
श्री टिबरेवाल ने बताया कि इस नए ऑफिस के माध्यम से ‘जुग जुग जियो’ ब्राण्ड न केवल मुंबई बल्कि पूरे भारत में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में काम करेगा। यहां से रिटेल चैनल्स, बीटूबी डीलर्स और डिजाइन डेवलपमेंट की सभी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।
श्री अंकित टिबरेवाल ने ‘मिरर’ को बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर ग्राहक तक ऐसा एथेनिक वियर पहुंचे जो न केवल फैशनेबल हो, बल्कि गुणवत्ता और परंपरा दोनों का बेहतरीन मिलन पेश करे। हम आने वाले सीज़न में कई नई कैटेगरीज़ और प्रीमियम सेगमेंट में भी एंट्री की योजना बना रहे हैं।