It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सोलापुर वस्त्रोद्योग पर अमेरिकी टॅरिफ वोर का 250 करोड़ का असर
By Textile Mirror - 04-09-2025

कोल्हापुर/अमेरिका द्वारा भारतीय वस्त्रोद्योग पर 50 फीसदी टेरिफ लगाए जाने से सोलापुर के टेरी टॉवेल और गारमेंट उद्योग पर बड़ा संकट मंडराने लगा है। अनुमान है कि इसका असर लगभग 250 करोड़ रुपए के निर्यात पर पड़ेगा।
सोलापुर के टेरी टॉवेल उद्योग का सालाना निर्यात करीब 800 करोड़ रुपए का है, जिसमें से 200 से 225 करोड़ रुपए का निर्यात अमेरिका को होता है। वहीं गारमेंट का सालाना निर्यात 25 से 30 करोड़ रुपए के बीच है। कुल मिलाकर लगभग 250 करोड़ रुपए का निर्यात अब प्रभावित होने की आशंका है।
सोलापुर से अमेरिका को सीधे 40 से 50 यूनिट निर्यात करती हैं, जिनमें करीब 1500 कामगार कार्यरत हैं। नए टरिफ के चलते कई ऑर्डर रद्द हो चुके हैं, जिससे रोजगार पर सीधा असर पड़ना तय माना जा रहा है।
उद्यमियों की प्रतिक्रिया
उद्योगपति अमित जैन ने कहा कि हम 5 से 10 फीसदी मार्जिन पर काम करते हैं। टेरिफ के बाद 100 रुपए का टॉवेल अमेरिका में 163 रुपए का हो जाएगा। इस स्थिति में निर्यात संभव नहीं है। फिलहाल सरकार को हमें नए मार्केट उपलब्ध कराने चाहिए।
चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग
सोलापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष राजू राठी ने कहाकृकि अमेरिकी टेरिफ का असर सीधे सोलापुर के उद्यमियों और मजदूरों पर पड़ रहा है। यदि सरकार ने वैकल्पिक बाजार नहीं उपलब्ध कराए, तो उत्पादन और रोजगार दोनों प्रभावित होंगे।
स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर
सोलापुर की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा वस्त्रोद्योग पर निर्भर है। छोटे बुनकरों और मजदूरों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक सभी इस संकट की चपेट में हैं।

सम्बंधित खबरे