It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए उत्सुक हैं इटालियन कंपनियां
By Textile Mirror - 03-07-2025

 इंडो-इटालियन बिजनेस डेलिगेशन की कोलकाता में बैठक
कोलकाता/ पश्चिम बंगाल जल्द ही यूरोपीय निवेश का नया केंद्र बन सकता है, क्योंकि इटालियन कंपनियों ने राज्य में मशीनरी, ऑटो पार्ट्स, स्टील, चमड़ा, टेक्सटाइल और एग्रो-टेक जैसे क्षेत्रों में गहरी रुचि दिखाई है। यह पहल हाल ही में कोलकाता में आयोजित इंडो-इटालियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ;आईआईसीसीआईद्ध के एक उच्च-स्तरीय व्यापार संवाद के दौरान सामने आई।
आईआईसीसीआई के अध्यक्ष श्री एलेसेंड्रो जूलियानी ने कहा, ‘‘आज की जियो-पॉलिटिकल और इकोनॉमिक परिस्थितियों में इटालियन कंपनियां भारत को उत्पादन और साझेदारी का एक भरोसेमंद केंद्र मान रही हैं। बंगाल की रणनीतिक स्थिति, प्रशिक्षित जनशक्ति और औद्योगिक ढांचा इसे विशेष रूप से आकर्षक बनाते हैं।’’
निवेश के प्रमुख क्षेत्र-
टेक्सटाइल मशीनरी और गारमेंट टेक्नोलॉजी-
बुनाई, डाईंग, फिनिशिंग और एम्ब्रॉयडरी मशीनों में ज्वॉइंट वेंचर की संभावनाएं।
-लेदर व गारमेंट एक्सेसरीज़ः कोलकाता की मजबूत चमड़ा परंपरा के साथ इटली की डिज़ाइन क्षमता का मिलन।
-एग्रो-टेक और फूड प्रोसेसिंगः आधुनिक इरिगेशन, ग्रेडिंग और पैकेजिंग तकनीक लाने की योजना।
-ग्रीन एनर्जी व मेटल फेब्रिकेशनः सस्टेनेबल निर्माण सामग्री व सौर ऊर्जा उपकरणों में सहयोग की दिशा।
-राज्य सरकार की भागीदारीः
पश्चिम बंगाल सरकार के उद्योग विभाग ने बैठक में भाग लिया और ष्म्ंेम व िक्वपदह ठनेपदमेेष्, तेजी से भूमि आवंटन, तथा औद्योगिक पार्कों में टेक्स रियायतों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दुर्गापुर, खड़गपुर और हावड़ा जैसे औद्योगिक बेल्ट विदेशी निवेश के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
व्यापार संभावनाओं पर प्रतिक्रिया-
बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सौरव मुखर्जी ने कहा,‘‘यह साझेदारी बंगाल के एमएसएमई को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ने का अवसर है। टेक्सटाइल और चमड़ा सेक्टर सबसे पहले लाभान्वित होंगे।’’
आगामी योजनाएं-
-सितंबर 2025 में एक इटालो-बंगाल टेक्सटाइल समिट आयोजित किया जाएगा।
-चयनित इटालियन कंपनियों को हावड़ा टेक्सटाइल क्लस्टर और बांतला लेदर हब का भ्रमण कराया जाएगा।

सम्बंधित खबरे