It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सूरत कपड़ा बाजार में जीएसटी मुद्दों पर फोस्टा और सीजीएसटी  विभाग की संयुक्त बैठक
By Textile Mirror - 15-09-2025

सूरत/ फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन्स के कार्यालय में हाल ही में जीएसटी संबंधी मुद्दों पर व्यापारियों और सीजीएसटी विभाग के बीच दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित हुई। इन बैठकों में व्यापारियों ने जीएसटी कानून से जुड़ी चुनौतियों को विस्तार से रखा और विभागीय अधिकारियों से समाधान की अपेक्षा जताई।
29 अगस्त 2025 को आयोजित बैठक में जीएसटी विभाग की ओर से मुख्य आयुक्त डा. मनप्रीत अरोड़ा, जॉइंट कमिश्नर संदीप, असिस्टेंट कमिश्नर प्रफुल शर्मा और कमल अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी प्रक्रियाओं में आ रही कठिनाइयों, चेक बाउंस से जुड़े मामलों और कानूनी उलझनों पर चर्चा की। विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही जीएसटी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव भी साझा किए गए।
इसी क्रम में आयोजित एक अन्य बैठक में सीए पैनल ने व्यापारियों को जीएसटी कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। इस दौरान कहा गया कि जिन मुद्दों पर व्यापारियों की ओर से सामूहिक सुझाव दिए जाएंगे, उन्हें विभाग तक पहुँचाकर उचित पहल की जाएगी।
प्रमुख उपस्थित व्यापारीगण
इस बैठक में फोस्टा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ-साथ कई प्रमुख व्यापारी भी उपस्थित रहे जिनमें दीपक सेठ, सुनील जैन, सुभाष अग्रवाल ;सुभाष साड़ीद्ध, विशाल साड़ी, अनिल अग्रवाल ;विपुल साड़ीद्ध, बृजमोहन अग्रवाल ;सम्पतद्ध, तनय अग्रवाल ;सुरभि श्रमद्ध, सुभाष खोखरिया ;हातक ग्रुपद्ध, राकेश रत्न ;रूपम हाउसद्ध, सुशील राठौड़ ;रि(ि फैशनद्ध, नितिनभाई ;हिमांशु सिल्क मिल्सद्ध, राजुभाई ;युवकवलद्ध, कविभाई ;तरुण फैशनद्ध, सुरजीत चौधरी ;मुकेश टेक्सद्ध, मित्तल बेन ;एम.के. नॉवेल्टीद्ध, भूपेंद्रभाई ;सिल्क म्यूजियमद्ध सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण सम्मिलित हुए।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि इन बैठकों से व्यापारियों को न केवल जीएसटी से संबंधित जटिल विषयों पर स्पष्टता मिली, बल्कि उनके सुझाव और समस्याएँ भी सीधे विभाग तक पहुँचीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन हमेशा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय रहेगा।

सम्बंधित खबरे