It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आगामी त्योहारी सीजन का प्लेटफॉर्म तैयारी पर 
By Textile Mirror - 24-09-2024

उज्जैन/ मालवा निमाड़ एवं राजस्थानी इलाकों में मानसून बेहतर रहा है। मालवा की सोयाबीन की स्थिति ठीक है। अब आगे मानसून की चाल पर निर्भर करता है कि बरसात कितनी होती है। अब यदि मौसम साफ रहता है तो सोयाबीन की फसल बाजार में सितम्बर अंत तक आ सकती है। बाजारें की बात करें तो मौसम यदि अनुकूल रहता है तो थोक व्यापारियों की खरीददारी शुरू हो सकती है। चूंकि आने वाले दिनों में नवरात्री, दशहरा, दीपावली एवं लग्नसरा की ग्राहकी शुरूआत होने वाली हे। यह वक्त बिक्री के लिहाज से पीक रहता है। त्योहारी सीजन का प्लेटफॉर्म तैयार हो गया है। वातावरण में रफ्तार झलक सकती है। परंतु इतना सब कुछ होने के बावजूद महंगाई की मार से आम आदमी कराह रहा है। खुदरा व्यापारी खुलकर खरीदी पर नहीं उतरा है। प्रमुख सिंथेटिक सूटिंग-शर्टिंग यूनिटे डिस्प्ले कम बुकिंग करने में कामयाब रही है। गारमेण्ट बाजार में सर्दियों के लिए व्यापारियों ने स्टॉक जमा कर लिया है। उम्मीद की जा रही है दीपावली पर वुलन आइटमों की बिक्री खुल सकती है। इस समय फेरी वाले पानी पर की आइटमों की बिक्री में रूचि ले रहे हैं। इस समय उज्जैन स्थित पावरलूम कॉम्पलेक्स नई क्वालिटियों में मांग निकली है। उपभोक्ता पुनः जागृत हुआ है। कॉटन में फिक्स क्वालिटियां पसंद की जा रही है। भैरवगढ़ प्रिण्ट के चादरों की मांग चल रही है। यार्न में तेजी के कारण ग्रे मारकीन के भाव बढ़े है। सूरत की सोधर्म टेक्सटाइल्स, कुबेरजी वर्ल्ड टेक्सटाइल मार्केट में ग्राहकी अच्छी है। अरिहंत ट्रेडर्स का प्रकाश प्रीमियम में भी मांग है।

सम्बंधित खबरे

Advertisement