It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
नई दिल्ली/भारत सरकार की प्रमुख निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी ‘इन्वेस्ट इंडिया’ देश में घरेलू और विदेशी निवेश को आकर्षित करने तथा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह संस्था भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्य करती है और देश को ‘म्ंेम व िक्वपदह ठनेपदमेे’ और ‘मेक इन इण्डिया’ जैसे अभियानों के जरिए वैश्विक निवेश का आकर्षण केंद्र बना रही है।
‘इन्वेस्ट इंडिया’ क्या है?
इन्वेस्ट इंडिया की स्थापना भारत में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने, संभावित निवेशकों को मार्गदर्शन देने और सरकारी नीतियों को सरल एवं प्रभावी रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से की गई थी। यह एक नोन-प्रोफिट संस्था है, जो केंद्र और राज्य सरकारों के बीच पुल की भूमिका निभाती है।
प्रमुख कार्य-
निवेशकों को एंड-टू-एंड सहायता- जैसे बाजार की जानकारी, साइट चयन, कानूनी सलाह, और सरकारी अनुमतियों की सुविधा
नीतिगत सिफारिशें और उद्योग-विशेष रणनीतियाँ
-स्टार्टअप इंडिया, ।ळछप्प और च्डळ जैसे राष्ट्रीय अभियानों का निष्पादन
-राज्य सरकारों के साथ समन्वय से औद्योगिक क्लस्टरों में निवेश को बढ़ावा
-एफडीआई से जुड़ी पारदर्शिता और सहयोग
हालिया उपलब्धियां-
- 2024-25 में इन्वेस्ट इंडिया के मार्गदर्शन में 38 बिलियन से अधिक के निवेश प्रस्तावों को साकार किया गया।
- ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, फार्मा और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में 1600$ विदेशी निवेशकों को परामर्श।
- ‘इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस इन्क्यूबेशन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया गया, जो स्टार्टअप्स को वैश्विक निवेशकों से जोड़ने का कार्य करेगा।
वैश्विक मान्यता- इन्वेस्ट इंडिया को संयुक्त राष्ट्र की ‘इनवेस्टमेण्ट प्रोमोशन एजेन्सी ऑफ द ईयर’ की मान्यता 2022 में मिल चुकी है। यह संस्था विश्व बैंक, न्छब्ज्।क् और व्म्ब्क् जैसी संस्थाओं के साथ साझेदारी में कार्य कर रही है।
‘इन्वेस्ट इंडिया’ न केवल निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद साथी है, बल्कि यह भारत की आर्थिक प्रगति में एक सशक्त इंजन की तरह कार्य कर रहा है। आने वाले वर्षों में यह संस्था भारत को ‘विकासशील’ से ‘विकसित’ अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
रक्षाबंधन और बारिश से चमका कपड़ा बाजार
03-07-2025
03-07-2025
प्रशासन की पोल खोलता है बारिश का मौसम
18-06-2025