It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
साड़ियों व रेडीमेड परिधानों में बढ़ी ग्राहकी
गंगापुरसिटी/ तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी जैसे पारंपरिक त्योहारों के आगमन के साथ ही शहर और आस-पास के कपड़ा बाजारों में इन दिनों जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। सुबह से रात तक ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर उमड़ रही है। पुरुष एवं महिला परिधानों के साथ-साथ बच्चों के रेडीमेड वस्त्रों में भी खरीदी जोरों पर है। व्यापारी वर्ग में इस बढ़ी हुई ग्राहकी को लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि लंबे समय बाद त्योहारों पर बिक्री के आंकड़े उम्मीद से अधिक निकल रहे हैं।
साड़ियों की जबरदस्त मांग
रक्षाबंधन के पर्व से लेकर अब तक साड़ियों, सलवार सूट और रेडीमेड अपेरल की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर की लहरिया और मोठड़ा प्रिंट वाली साड़ियां इस बार खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जो सूरत और कोलकाता की साड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। 500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की साड़ियों की जबरदस्त मांग रही है। शिफॉन, जारजेट, बांधेज, चुनरी प्रिंट और डार्क कलर मैचिंग वाली साड़ियों की भी खूब बिक्री हो रही है। इसके अलावा लेडीज सूट्स और दुपट्टा समेत कॉटन किस्मों में भी खरीदी तेज हुई है।
रेडीमेड परिधानों में बढ़ी रौनक
महिलाओं के रेडीमेड वस्त्रों की बिक्री में अच्छी खासी तेजी आई है। कॉटन नाइटियां, गाउन सेट, सलवार सूट, कुर्तियां, टॉप्स, डेनिम जींस-पैंट, ट्राउजर और प्लाजो की मांग लगातार बढ़ रही है। वहीं बच्चों के लिए बाबा सूट, शर्ट-पैंट, कुर्ता-पायजामा, फ्रॉक और डेनिम पैंट्स की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है। दुकानदारों के अनुसार मौसम में हल्के बदलाव और त्योहारों की तैयारियों ने ग्राहकी को बढ़ावा दिया है।
नवरात्रि और दीपावली की तैयारी शुरू
रिटेल मार्केट में आगामी नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ और दीपावली को देखते हुए लहंगा-चुनरी, लांचा, क्रॉप-टॉप, गरारे, शरारे और प्लाजो जैसे पारंपरिक और आधुनिक परिधानों का स्टॉक बढ़ाया जा रहा है। सूटिंग-शर्टिंग, कुर्ता-पायजामा फैब्रिक में पूछपरख बढ़ी है, जिसमें कॉटन, लिनन, पीसी और पीवी किस्में प्रमुख हैं। कई थोक व्यापारी अभी से नए डिजाइन और पैटर्न के ऑर्डर दे रहे हैं, ताकि अगले दो महीनों में बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
व्यापारी वर्ग में उत्साह
बाजार में बढ़ती भीड़ और ग्राहकी को देखकर व्यापारी वर्ग बेहद उत्साहित है। उनका कहना है कि महामारी के बाद यह पहला ऐसा सीजन है, जब लगातार कई त्योहारों के चलते बिक्री में निरंतर वृ(ि देखी जा रही है। इस सीजन में ऑनलाइन बिक्री के साथ-साथ ऑफलाइन ग्राहकी में भी सुधार हुआ है। खास बात यह है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक भी बड़े पैमाने पर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार की गतिविधियां और तेज हो गई हैं।
कपड़ा व्यवसायियों का अनुमान है कि आने वाले एक महीने में बिक्री में 20 से 30 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी हो सकती है। त्योहारों का माहौल, नए फैशन ट्रेंड और बढ़ी हुई आर्थिक गतिविधियां इस सीजन को कपड़ा बाजार के लिए खास बनाने जा रही हैं। व्यापारी वर्ग आशावादी है कि इस बार का सीजन पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ देगा।
भारत-यूके एफटीए से निर्यात को नया आयाम
01-08-2025