It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

‘भीलवाड़ा गारमेण्ट मैन्यूफेक्चरर सोसायटी’ करेगी अब अपना विस्तार 
By Textile Mirror - 17-01-2025


आस-पास के जिले के गारमेण्टर्स को जोड़ने की योजना: जल्द ही भीलवाड़ा में गारमेण्ट फेयर भी होगा आयोजित
भीलवाड़ा/ स्थानीय गारमेण्ट मैन्यूफेक्चरर सोसायटी द्वारा नंदिनी रिसॉर्ट में वार्षिक सभा आयोजित की गई। नये साल के उपलक्ष्य में आयोजित इस आमसभा में आगामी वर्षों में गारमेंट सेक्टर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मेन्यूफेक्चरिंग, लेबर एवं भुगतान संबंधी जो समस्याएं आ रही है, उनके निराकरण के लिए आपसी विचार-विमर्श हुए। 
नई कार्यकारिणी- सभा के दौरान सभी सदस्यों की सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश शर्मा ;श्री विनायक फैशनद्ध, जिला सचिव पद पर श्री गणेश मालू ;कानू फैशन वर्ल्डद्ध, जिला उपाध्यक्ष पद पर श्री विनीत बंसल ;मिनाक्षी टेक्सटाइलद्धएवं श्री सुनील मेहता ;सुपर फाइन सिंथेटिक्सद्ध को जिला कोषाध्यक्ष पद के दायित्व सोंपे गये। 
इकाई का होगा विस्तार- सभा के दौरान सभी सदस्यों ने इकाई के विस्तार पर जोर दिया एवं कहा कि आस-पास के जिलों ;चित्तौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर, टोंकद्ध के गारमेण्ट मेन्युफेक्चर्स को भी हमारी सोसाइटी से जोड़ा जाना चाहिए ताकि संगठन का स्वरूप बड़ा हो सके। 
गारमेण्ट फेयर की बनी योजना- सभा के दौरान भीलवाड़ा के गारमेण्ट कारोबार को विस्तार देने के लिए जल्द ही गारमेण्ट फेयर आयोजित करने की योजना पर भी चर्चा की गई एवं संबंधित सदस्यों को इसकी तैयारी करने के निर्देश भी दिये गये।
वेबसाइट हो रही तैयार- इकाई के विस्तार के साथ-साथ इसको सोशल मीडिया के द्वारा प्रचारित-प्रसारित करने की भी योजना तैयार की गई जिसके तहत गारमेण्ट सोसायटी की वेबसाइट तैयार की जा रही है जिसमें सभी सदस्यों की जानकारी, लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर संरक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं श्री दिनेश गगरानी, श्री अखिलेश झंवर, श्री दिनेश खाब्या, श्री रामप्रसाद जागेटिया, श्री संतोष शारदा, श्री मनोहरलाल टेलर, श्री दिनेश सुवालका, श्री सुरेश धाकड़, श्री विशाल बाहेती, श्री विवेकानंद पाण्डे, श्री रवि शर्मा, श्री मुरली तिवाड़ी, श्री सुनील जोशी, श्री नरेंद्र कोडवानी, श्री अनूप सांगरिया, श्री बुधराज कुमावत, श्री देवाराम, श्री मोतीलाल गुर्जर, श्री राजकुमार झंवर, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री कालूराम सेन आदि उपस्थित थे। 
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष श्री शंभुप्रसाद काबरा एवं श्री कमलेश मुणोत तथा टेलरिंग मटेरियल सप्लायर्स श्री नरेन्द्र कोडवानी व श्री राहुल सिसोदिया भी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरे

Advertisement