It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान के सर्वांगीण विकास हेतु बनायी जायेगी उद्योग नीति -प्रभारी मंत्री
By Textile Mirror - 06-09-2024

भीलवाड़ा को टेक्सटाइल पार्क दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे


भीलवाड़ा/ कई राज्यों में उत्पाद विशेष को लेकर औद्योगिक नीतियों में काफी अच्छे प्रावधान किये गये हैं। राजस्थान में भी हम टेक्सटाइल, माइनिंग, सीमेन्ट, मशीनरी एवं अन्य उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संबंधित राज्यों की औद्योगिक नीतियों से तुलना कर राजस्थान की भी सर्वांगीण विकास उद्योग नीति बनाने चाहते हैं। औद्योगिक विकास को नयी ऊचाइयां देने के लिए दिसम्बर में राइजिंग राजस्थान नाम से औद्योगिक समिट का भी आयोजन किया जा रहा है। नई उद्योग नीति के लिए हमने प्रयास प्रारम्भ कर दिये है एवं औद्योगिक संगठनों से भी सुझाव मांगे है। भीलवाड़ा में उद्योगों से संबंधित अप्रिय की घटनाओं को लेकर मैंने जिला प्रशासन को भी इस विषय में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। राज्य स्तर पर औद्योगिक सुरक्षा बल गठन के बारे में उचित पॉलिसी निर्णय लेने की चेष्टा करेेगें। यह बात भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री डा मंजू बाघमार ने गत दिनों मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से आयोजित आपसी सम्पर्क वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से औद्योगिक एवं व्यावसायिक वर्ग की जो आशाएं है उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मेवाड़ चैम्बर के कई सुझाव हमने पहले बजट में समायोजित किये है, सभी समस्याओं का निदान एक साथ होना संभव नहीं हो पाता है। कई तरह के पॉलिसी निर्णय कई मंत्रालयों के बीच में विचार-विमर्श के बाद ही लिये जा सकते है। भीलवाड़ा के लिए टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की ही जा चुकी है। हमारा पूरा प्रयास है कि इस संबंध में केन्द्र सरकार से यहां के लिए पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत कराकर लाए। राज्य के हर वर्ग के आर्थिक विकास हेतु कटिब( है। इसी प्रयास में हम जिला स्तर पर धरातल से सुझाव लेने एवं बजट घोषणाओं को मूर्तरूप देने के लिए प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान मेवाड़ चैम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बजट में विभिन्न घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए अन्य शेष समस्याओं की ओर ध्यान आकृर्षित किया। समारोह के प्रारम्भ में चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. आर सी लोढ़ा ने प्रभारी मंत्री डा. मंजू बाघमार, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा का स्वागत किया। पूर्वाध्यक्ष डा. एस एन मोदानी, डा. पीएम बेसवाल, जे के बागडोदिया के साथ नितिन स्पिनर्स, आरएसड्ब्ल्यूएम लिमिटेड, हिन्दुस्तान जिंक, जिंदल शॉ एवं विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ से प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
विकसित भारत की ओर यात्रा- भारत की अर्थव्यवस्था को शिखर पर ले जाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास सबसे महत्वपूर्ण है। वर्ष 2004 में केंद्रीय बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 90 हजार करोड़ का प्रावधान था, वर्ष 2024 के बजट में यह 15 लाख करोड़ का है। केन्द्रीय बजट में रेलवे, नेशनल हाईवे, नेशनल इंडस्ट्रीयल कोरिडोर, बंदरगाह एवं एयरपोर्ट के विकास को परिलक्षित कर रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़, सड़कों के लिए 2.78 लाख करोड़ का बजट दिया गया है। लक्ष्य है कि आजादी की 100वीं वर्ष गांठ पर 2047 में भारत विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र बने। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन दिल्ली में सीआईआई की ओर से आयोजित ‘विकसित भारत की ओर यात्रा’ पर देश के प्रमुख औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, प्रोफेशनल्स को सम्बोधित करते हुए कही। मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष बी एम शर्मा ने इसमें भाग लिया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन को े मेवाड़ चैम्बर भवन में सदस्यों के लिए लाइव टेलिकास्ट किया गया। विज्ञान भवन से प्रसारित टेलिकास्ट को पूरे देश में 70 से अधिक औद्योगिक संगठनों के सदस्यों ने लाइव देखा।   
 

सम्बंधित खबरे

Advertisement