It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
नई दिल्ली/ इस साल लग्न का सीजन लम्बा है इसलिए लग्न की ग्राहकी अच्छी रहने की उम्मीद के साथ ही निर्माताओं ने समर सीजन की बुकिंग आरंभ कर दी है। आगे अच्छे कारोबार की आमना में मिलों को समर सीजन की बुकिंग भी अच्छी मिल रही है।
व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकी का दूसरा दौर आरंभ हो चुका है और व्यापारियों को लग्न की ग्राहकी निकलने का इंतजार है। दिल्ली में विधानसभा के चुनाव एवं उत्तर भारत में मौसम ठंडा रहने की वजह से अभी ग्राहकी जोर नहीं पकड़ पाई है। मौसम खुलते ही ग्राहकी के जोर पकड़ने की उम्मीद है।
उत्तर भारत में ठंड पड़ रही है जिससे वूलन एवं मोटे फैब्रिक्स सहित गर्म मालों की मांग बनी हुई है। व्यापारियों को लग्न की ग्राहकी चलने का इंतजार है।
सूटिंग-शर्टिंग में अभी ग्राहकी का जोर कमजोर पड़ा हुआ है। वूलन, टेरीवूल एवं ट्विड की मांग भी सीमित रह गई है। इसके अलावा टीआर, पीवी, कॉटन सूटिंग-शर्टिंग एवं लिनन शर्टिंग में ग्राहकी सीमित ही है।
व्यापारियों का कहना है कि 2025 में लग्न का सीजन लम्बा है जिससे आगे ग्राहकी अच्छी रहने उम्मीद है जिसके लिए निर्माताओं ने तैयारी आरंभ कर दी है। फिलहाल सूटिंग-शर्टिंग में वूलन, टेरीवूल एवं ट्विड की मांग सीमित है। कॉटन सूटिंग-शर्टिंग, सिंथेटिक, पीसी में प्लेन की मांग भी कम है। सेल्फ डिजाइन एवं छोटे चैक्स चल रहे हैं। लाइक्रा में अच्छा काम हुआ है। टीआर में ग्राहकी बहुत ज्यादा नहीं है। एथेनिक फैब्रिक्स भी कम बिक रहा है। जोड़े, सफारी एवं कॉम्बी गिफ्ट पैकिंग में ग्राहकी सीमित रही।
उत्तर भारत में सूटिंग-शर्टिंग की जानी-मानी एजेंसी कृष्णा एण्टरप्राइजेज एवं रजनी एण्टरप्राइजेज के श्री हंसराज गौतम के अनुसार अरविंद मिल के ट्रेस्का ब्राण्ड की समर सीजन के लिए बुकिंग सम्पन्न हो चुकी है और मिल को सूटिंग-शर्टिंग एवं टीआर सहित हाई वेल्यू प्रोडक्ट में अच्छी बुकिंग मिली है। मिल अपने डीलरों को बकिंग के लिए वियतनाम ले गई थी। अरविंद मिल अगले महीने बुकिंग करने जा रही है। मिल के सभी कलेक्शन की मांग बनी हुई है। अरविंद की प्योर कॉटन सूटिंग-शर्टिंग में अच्छा काम हो रहा है। यूवांते की टेरीवूल की सभी ब्लेण्ड में काम हो रहा है। अगाथे की पूरी रेंज-टीआर, एथेनिक फैब्रिक्स, सफारी, डेनिम, पीवी, पीसी सूटिंग चल रही है।
मारवा एजेंसी के श्री रघु रावत के अनुसार आगे सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है। जार्जियो गुलिनी के सभी कलेक्शन की मांग बनी हुई है।
पवानी एजेंसी के श्री पवन राव के अनुसार ग्राडो की समर सीजन के लिए बुकिंग को गई है मिल अपने डीलरों को कजाकिस्तान के अलमाटी ले गई थी। समर सीजन के लिए मिल को अच्छी बुकिंग मिली है। मिल के लाइक्रा एवं फ्रीडम कलेक्शन की अच्छी मांग बनी हुई है।
ड्रेस मटेरियल- ड्रेस मटेरियल में फिलहाल ग्राहकी कमजोर है। लग्न का सीजन आरंभ हो चुका है इसलिए व्यापारियों को उम्मीद है कि जल्दी की लग्न की ग्राहकी जोर पकड़ेगी। आगे समर सीजन के लिए ग्राहकी अच्छी रहने की उम्मीद है। फैंसी फैब्रिक्स में लग्न की ग्राहकी का इंतजार है। पोपलीन एवं रूबिया की मांग अभी कम है। लाईनिंग अच्छा बिक रहा है। इसके अलावा मोटे माल-स्पन एवं पशमिना प्लेन एवं प्रिंट तथा ग्लेज्ड कॉटन की मांग बनी हुई है।
व्यापारियों के अनुसार अभी ठंड पड़ रही है इसलिए ड्रेस मटेरियल की मांग कमजोर है। अब लग्न का सीजन आरंभ हो चुका है इसलिए जल्दी की लग्न की ग्राहकी जोर पकड़गी। फिलहाल थोक एवं खुदरा स्तर पर मोटे मालों-स्पन एवं पशमिना की मांग बरकरार है। कॉटन प्रिंट की मांग नगण्य है। ग्लेज्ड कॉटन की मांग बनी हुई है। रेयॉन प्लेन एवं प्रिंट भी कम बिक रहा है। पोपलीन रंगीन एवं व्हाइट गुड्स में ग्राहकी ठंडी है जबकि लाइनिंग में अच्छा काम है। ब्लाउज मटेरियल टू बाई टू एवं फैंसी में ग्राहकी कम है।
नारायण ट्रेडिंग कम्पनी के श्री धनप्रकाश गुप्ता एवं नारायणदास गुप्ता के अनुसार इस साल ड्रेस मटेरियल में मोटे मालों की मांग अच्छी रही। नए के साथ पुरान स्टॉक भी बिक चुका है। स्पन एवं पशमिना प्लेन एवं प्रिंट में ग्राहकी बनी हुई है। कॉटन साटन प्लेन की मांग बनी हुई है। रेयॉन एवं कैम्ब्रिक प्लेन-प्रिंट की मांग कम है। पोपलीन एवं लाइनिंग में अच्छा काम हो रहा है। इस साल लग्न का सीजन लम्बा है इसलिए आगे समर सीजन के दौरान कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। रेडी टू स्टिच लेडीज सूट में 400/2200 रुपए की रेंज में चल रहे हैं। विवा एवं गंगा के रेडी टू स्टिच सूट अच्छे चल रहे है। वूलन सूट की 600/1000 रेंज में मांग निकली है। सिल्क बॉर्डर बूटी डिजिटल दुपट्टे के साथ लग्न की ग्राहकी निकलने का इंतजार है। नारायण के ब्राण्ड नाम से निर्मित कॉटन साटन, कैम्ब्रिक एवं रेयॉन में मौसम खुलने पर ग्राहकी जोर पकड़गी, ऐसी उम्मीद है।
साड़ी एवं लहंगा: साड़ी एवं लहंगा-चुनरी में लग्न के दूसरे दौर की ग्राहकी का इंतजार है। दिसावरों से पूछपरख आरंभ हो चुकी है। व्यापारियों के अनुसार लग्न आरंभ हो चुके हैं और जल्दी ही लग्न की ग्राहकी के जोर पकड़ने की उम्मीद है।
इस साल में लग्न का सीजन लम्बा है इसलिए आगे ग्राहकी बनी रहने की उम्मीद है। खुदरा स्तर पर छिटपुट मांग बनी हुई है। वेडिंग साड़ी, लहंगा-चुनरी, लांचा, सरारा, गरारा, गाउन आदि सभी तरह के वेडिंग कलेक्शन की खुदरा स्तर पर छिटपुट मांग है। दिल्ली हैंडवर्क साड़ी एवं लहंगा में ग्राहकी अपेक्षाकृत ज्यादा रहने लगी है। इसके अलावा सूरत की साड़ियों में पिं्रटेड एवं मशीन वर्क की मांग अच्छी रही। सूरत से साड़ियों की विस्तृत रेंज आ रही है।
जरी साड़ी सेंटर के श्री अमित गुप्ता के अनुसार ब्राइडल साड़ी एवं लहंगा में लग्न की ग्राहकी के जोर पकड़ने की उम्मीद है। दिल्ली हैंडवर्क लहंगा में अच्छे कारोबार की आमना है क्योंकि इसका क्रेज ज्यादा है। नए फैब्रिक्स पर दिल्ली हैंडवर्क की साड़ी 1000/4000 रुपए की रेंज में अच्छी बिक रही हैं। उम्मीद है कि आगे लग्न की ग्राहकी जोर पकड़ेगी।