It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
भीलवाड़ा/ जिले में 100 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ और 1000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले एमओयू की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में ‘राइजिंग राजस्थान’ योजना के तहत जिले में होने वाले विभिन्न निवेश परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने निवेशकों से विस्तार से चर्चा की और उनके द्वारा किए गए एमओयू को धरातल पर लागू करने में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। इसमें भूमि आवंटन, विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यवाही तथा अन्य समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इस पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे इन एमओयू से जुड़े मामलों की निरंतर निगरानी करें और इनकी प्रगति पर फॉलोअप करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उद्यमियों की समस्याओं का नियमानुसार और त्वरित निस्तारण करें।
जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि जो उद्यमी अपनी परियोजना के लिए भूमि की आवश्यकता रखते हैं, वे रीको औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण करें और भूमि आवंटन के लिए रीको कार्यालय, भीलवाड़ा में आवेदन करें। यदि भूमि पहले से चिन्हित की गई है, तो इसके कन्वर्जन के लिए आवेदन करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।
नगर विकास न्यास के सचिव ने निवेशकों और उद्यमियों से अपील की कि वे अपनी वर्तमान निवेश, उत्पादन और इकाइयों की जानकारी के साथ, बैंक अपरेजल, डीपीआर उपलब्ध के साथ आवेदन करें, ताकि भूमि की सही आवश्यकता का परीक्षण किया जा सके और भूमि आवंटन की कार्यवाही को गति दी जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एमओयू की स्थिति, समस्याओं तथा प्रशासन की ओर से सहयोग के बारे में जानकारी ली। साथ ही, उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि प्रशासन उनकी परियोजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
रिको के अतिरिक्त महाप्रबंधक ने उद्यमियों को नए स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। महाप्रबंधक श्री के.के. मीना ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024, ‘एक जिला, एक उत्पाद’ नीति, एमएसएमई नीति-2024 और निर्यात प्रोत्साहन नीति के बारे में जानकारी दी।
इस बैठक में सुदिवा स्पिनर्स, चारभुजा इस्पात इंडिया लिमिटेड, केयरजोन एग्रोकेम, मान रिन्यूएबल, शारदा ग्लोबल प्रा.लि., ज्योति शिक्षण संस्थान, एआईएचएमएल, अर्नेस्ट फार्म्स प्रा.लि. के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जैसे एवीवीएनएल, रीको, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, कृषि, ओएसडी यूआईटी, तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और सीएमएचओ उपस्थित रहे।