It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सूरत की सड़ियों में अच्छी डिमाण्ड: शर्टिंग में भी निकली मांग
By Textile Mirror - 17-01-2025

उज्जैन/ नववर्ष 2025 के समाप्त के साथ ही मकर संक्रांति का महापर्व भी आनंद से भर गया है। साथ ही विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट की डी पट्टी को एनजीटी ने तोड़ने का आदेश पारित कर दिया। डी पट्टी में कुल 51 दुकानंे हैं जो गोवर्धन सागर की जमीन होना बताया गया है और उन दुकानों को तोड़ के एनजीटी के फैसले के बाद क्लॉथ मार्केट में हड़कम्प मच गया था।
थोक कपड़ा मार्केट को दो दिनों के लिए बंद किया था। फिलहाल हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने दुकाने नहीं तोड़ने का फैसला किया है। मकर संक्रांति के बाद लग्नसरा की ग्राहकी जोर पकड़ने की उम्मीदें जागी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सीजन अच्छा चलने की उम्मीद है। परिवर्तन की बयार लगातार बह रही और यह अप्रेल-मई तक बहते रहना है।  इस समय खुदरा बाजार की पाइपलाइन खाली है और ग्राहकी थोक में अच्छी चल सकती है। वैसे बसंत पंचमी 3 फरवरी को आ रही है तो यह निश्चित है कि ग्राहकी की बुनियाद मजबूत हो सकती है। अब यह उम्मीद की जा रही है यदि आगामी मौसम ठीक रहता है तो रबी की फसल अच्छी उतर सकती है। जिससे बाजारों में नगदी की आवक बढ़ सकती है। 
इस समय सूरत की हल्की हेंड फिनिश शर्टिंग की कमी महसूस की जा रही है। उत्पादन कम होने से कोम्बो पैक जोड़ा पैक करने वालों को हेंड फिनिश सप्लाई की कमी महसूस हो रही है। इस समय भिवण्डी के ग्रे मालों में काफी कमी महसूस की जा रही है। जबकि शर्टिंग प्रिण्ट का बाजारों में ढेर लग गया है। इसके फ्लॉप होने की संभावना है। इस बार शर्टिंग की सभी क्वालिटियों के चलने के आसार है। विशेषकर लाइनिंग चेक्स प्लेन सोबर का बोलबाला रहेगा। भीलवाड़ा के निर्माता एवं व्यापारी सिंथेटिक सूटिंग में नए ऑर्डर ले रहे है। इस समय सूरत में सूटिंग्स पोपकॉर्न, निटिंग, लाइक्रा, टू-वे, फोर वे रेडीमेड सूटिंग्स व अन्य आइटम बन रही है। अभी यह तय हो गया है कि इस बार मिलों एवं भीलवाड़ा की क्वालिटियों में जोरदार कामकाज चलने की उम्मीद की जा रही है। 
थोक कपड़ा बाजार के प्रमुख संस्थान के संचालक श्री महेश पलोड का कहना है कि सियाराम की सभी क्वालिटियों में बढ़त बन चली है। शर्टिंग के प्रमुख वितरक आनंद टेक्सकोम के मालिक श्री राजेश माहेश्वरी के अनुसार इस बार शर्टिंग का विहंगम दृश्य नजर आ सकता है। सूरत की शर्टिंग निर्माता सोधर्म टेक्सटाइल, कुबेर जी वर्ल्ड सारोली की सभी क्वालिटियां चल रही है। 
साड़ियों में उज्जैन एक बहुत बड़ा सेंटर बनकर उभरा है। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के परिसर से बाहर बहुत बड़े-बड़े संस्थान खुल गए है जो मालवा क्षेत्र में खुलकर काम कर रहे हैं। थोक कपड़ा क्षेत्र में सूरत की साड़ियों में एक सलवार सूटों में नई-नई रेंजों में लगातार कामाकज बढ़ा है। साड़ियों एवं सलवार सूटों में हाई टेक पैकिंग पसंद की जा रही है।  साड़ियों में बॉस पैकिंग में ज्यादा पसंद की जा रही है। सूरत का साड़ियों का प्रमुख संस्थान श्री बड़े बाबा इन्टरनेशनल के श्री विजय जैन के अनुसार प्रिन्टेड साड़ियों की स्थिति में सुधार झलका है। लहंगा चुनरी वर्क वाली एम्ब्रॉयडरी की क्वालिटियों में सुधार झलका है। सूरत की गहना साड़ीज के पवन जी जोधा के अनुसार साड़ियों में सभी क्वालिटियां चल रही है। आने वाले समय में सभी क्वालिटियां बढ़त पर चल रही है। अभी बाजारों में ग्राहकी स्थिति ठीक है। शहर में साड़ियों के शोरूम कॉलोनियों में भी बढ़ रहे हैं। विशेषकर सभी जगहों का कलेक्शन एक छत के नीचे मिल सके ऐसे प्रयासों में तेजी आई है। महिला सेल्समेनों की सेल्समैनशिप बढ़ रही है। सन 2025 परिवर्तन के लिए जाना जायेगा, सभी जगह सिस्टम में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इस बार परिवर्तन से व्यापारियों की मुरादंे पूरी होगी।

सम्बंधित खबरे

Advertisement