It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

लेडिज परिधानों में बढ़ी डिमाण्डः श्रमिकों की नाणातंगी
By Textile Mirror - 07-01-2025


बालोतरा/ ग्राहकी का दौर पूरे वेग पर है। दिशावरी मण्डियों से खरीदी के ऑफरों की भरमार है। इसका एक मात्र कारण वैवाहिक गतिविधियां है। शादियों की धूम के साथ सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों की भरमार ने एक सुखद संरचना की अनुभूति को साकार किया है। ग्रे क्लॉथ की स्थिति स्थिर बनी हुई है। इस कारण तैयार माल अपनी-अपनी क्वालिटी व साख के अनुसार बिक रहे हैं। माल चालानी में जितना आ रहा है। उससे कई गुना अधिक आ सकता था। किंतु श्रमिकों की भारी कमी से उत्पादकों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। एक उद्यमी ने बताया कि धुपाई, रगाई, छपाई, पेडिंग, फोल्डिंग से पैकिंग और भिजाई तक जितनी दिक्कतंे आती है। उनका वर्णन नहीं किया जा सकता। आगे स्थिति व्यवस्थित होगी और कार्य प्रक्रिया दुरूस्त चलेगी इस ध्येय से हिम्मत और हौंसला बना हुआ है। लम्बे समय तक कई उत्पादों की लेवाली नहीं थी, किंतु अब समय ने परिवर्तन लाकर रौनक की बहाली की है। 
पोपलीन, पेटीकोट, नाइटी क्लॉथ के साथ अन्य उत्पादों की मांग मंे बढ़ोतरी से उद्यमियों में अच्छी सीजन चलने के संकेत स्पष्ट नजर आने लगे है। अब तक प्रायः सभी उद्यमी शेयर बाजार की तरफ आकृष्ट थे, उसमें अब अंतर आ गया है। लोगों ने पुनः अपनी पूंजी व्यापार में लगानी प्रारंभ कर दी है। कुछ प्रतिष्ठान जो अलग उत्पाद बनाने में लगे हुए हैं। उनको अच्छा प्रतिफल मिल रहा है। गारमेण्ट की कई क्वालिटीज में अच्छी साख अर्जित की है। नाइटी, बेबी सूट, शर्ट आदि की तरफ अगर विशेष ध्यान दिया जाये तो इस उद्योग के विस्तार की विपुल सम्भावनायें है। यहां की सबसे बड़ी दिक्कत जल प्रदूषण की है और इसका सरलता से निराकरण हो जाय तो यह क्षेत्र आदर्श क्षेत्र बने बिना नहीं रहेगा। कभी पुरजोर से यह बताया जाता कि पाली, जोधपुर, बालोतरा, बिठूजा के प्रदूषित जल को चैनल के माध्यम से कच्छ की खाड़ी में छोड़ा जायेगा। यह जब कभी भी होगा तो इस पूरे क्षेत्र का सिर दर्द ही समाप्त हो जायेगा। इसके बाद उत्पादन में यह क्षेत्र क्वालिटी उत्पादक रूप में स्वीकार किया जायेगा।
श्री संभवनाथ परमात्मा आदि बिन्धों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां उत्साहपूर्वक रही है। उद्यमियों की प्रेरक भूमिका प्रभावी रूप में स्पष्ट नजर आई है। प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य श्री मद विजय कीर्तिचंद्र सूरीश्वर जी की पावन निष्ठा में सम्पन्न। सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को आधुनिक सुविधाओं को पुष्ट करने की प्रक्रिया चालू रही है। समारोह स्थल विशेष आकर्षण मुक्त बनाया गया। निकटवर्ती नाकोड़ा तीर्थ का वार्षिक मेला विशेष भव्यता से मनाने की प्रक्रियाए चल रही है। मंदिर परिसर व पूरे स्थान को सौन्दर्य प्रदान कर आकर्षक बनाया गया है।  मेले में लाभार्थी संकलेचा परिवार का बहुमान किया जायेगा। इस मेले में भारतभर के बहु संख्या में श्र(ालु अपनी आस्था का अर्हम चढ़ाने आते है।
बालोतरा अरबन कॉ. बैंक के संचालकों के योगदान से निर्मित कक्षाकक्ष का उद्घाटन पचपद्रा विधायक डा. अरूण चौधरी के द्वारा सम्पन्न हुआ समारोह की अध्यक्षता अशोक सिंघवी ने की। इस अवसर पर उद्यमियो, नागरिको व शिक्षा जगत के उदीयमान बंधुओं की उपस्थ्तिि से समारोह की गरिमा में चार चांद लगे।
युवा उद्यमी प्रवीण महाजन ने बताया कि बाजार में आ रही परेशानियों का निदान तो चंद्र दिनों में हो जायेगा। रकम की आवक में निरंतर सुधार हो रहा है। यकायक सर्दी के बढ़ने का असर उत्पादन पर विशेष पड़ेगा। इससे उत्पादन में विलम्ब होने की संभावनाएं बढ़ेगी।

सम्बंधित खबरे

Advertisement