It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
पार्टी वियर सहित लेडीज एवं बच्चों के गारमेण्ट की मांग
नई दिल्ली/ रेडीमेड गारमेण्ट में समर सीजन के साथ उत्तर प्रदेश एवं बिहार से लग्न की ग्राहकी निकली है। व्यापारियों के अनुसार पार्टी वियर सहित लेडीज एवं बच्चों के गारमेण्ट की मांग निकली है। आगे भी लग्न की ग्राहकी बनी रहने की उम्मीद है।
व्यापारियों के अनुसार इन दिनों समर सीजन के साथ उत्तर प्रदेश एवं बिहार से लग्न की ग्राहकी निकली है। उत्तर भारत के व्यापारी खरीददारी के लिए आ रहे हैं। लग्न के लिए पार्टी वियर की मांग है जिसमें लेडीज एवं बच्चों के गारमेण्ट की मांग ज्यादा है। जेन्टस में शर्ट, एवं कुर्ता-पजामा में काम हो रहा है। लेडीज में पार्टी वीयर, लेडीज सूट, कुर्ती, टॉप एवं नाईटी गाउन आदि सभी प्रकार के लेडीज गारमेण्ट की मांग है। बच्चों के फैंसी गारमेण्ट-बाबा सूट एवं फ्रॉक आदि की मांग निकली है। फैब्रिक्स एवं कॉटन तथा सिंथेटिक हौजरी से निर्मित किड्स वियर की जोरदार मांग निकली है।
जेन्ट्स में कुर्ता-पजामा की रेग्यूलर एवं फैंसी रेंज बिक रही है। शेरवानी की भी मांग है। नाईटी गाउन में ग्राहकी अच्छी बनी हुई है।
एसोसिएशन ऑफ होलसेल रेडीमेड गारमेण्ट, सुभाष रोड के महासचिव एवं पप्पी हौजरी एवं तृषा ट्रेडिंग के श्री सुनील कुमार जैन ;पप्पीद्ध के अनुसार हौजरी गारमेण्ट में ग्राहकी बढ़ी है। कॉटन के साथ सिंथेटिक हौजरी की भी मांग है। हौजरी के लोअर, टॉप, कुर्ती की मांग बनी हुई है। टी-शर्ट में ग्राहकी है। कोलकाता की फ्रॉक, निकर, बरमूडा आदि में काम चला है।
गुडलक निटवियर के श्री विकास खुराना के अनुसार बाजार में दिसावरों की ग्राहकी निकली है। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार से लग्न की ग्राहकी निकली है। पार्टी वियर ज्यादा बिक रहा है। जिसमें लेडीज एवं बच्चों के गारमेण्ट की मांग है। किड्स वियर में अच्छा काम हो रहा है।
भीलवाड़ा ‘जार’ इकाई के चुनाव संपन्न
16-04-2025
लग्न एवं समर सीजन की ग्राहकी सीमित
16-04-2025
ट्रम्प टैरिफ का भारत पर प्रभाव
15-04-2025
भीलवाड़ा 'जार' के चुनाव संपन्न
14-04-2025
FABEXA- Fabric Sourcing Expo का आयोज
08-03-2025