It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
भीलवाड़ा/जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ भीलवाड़ा इकाई के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए चुनाव संपन्न हुए जिसमें पत्रकार पंकज गर्ग को अध्यक्ष और दिलशाद खान को महासचिव तथा धीरज कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जार के जिला चुनाव प्रभारी शहजाद खान ने बताया कि ‘जार’ के राज्य स्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान के प्रत्येक जिला स्तर पर चुनाव संपन्न कराने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, चुनाव के इसी क्रम में ‘जार’ के सदस्यों की जनरल मीटिंग वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया की अध्यक्षता एवं अशोक जैन के मुख्य आतिथ्य में आहूत की गई, जिसमें जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया ।
अध्यक्ष गर्ग एवं महासचिव खान तथा कोषाध्यक्ष शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित ‘जार’ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ओझा, प्रदेश सचिव प्रकाश चपलोत, कार्यकारिणी सदस्य संजय लड्ढा एवं चुनाव प्रभारी शहजाद खान की सहमति के बाद अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर सेन, सचिव लोकेश तिवारी, संयुक्त सचिव ब्रजेश शर्मा के साथ कार्यकारिणी सदस्य में महेंद्र नागोरी, सुरेंद्र सागर ;मांडलद्ध दयाराम दिव्य ;मंगरोपद्ध गोविंद पायक को मनोनीत किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी ने उपस्थित सभी सदस्यों का किया सम्मान
जार की भीलवाड़ा इकाई द्वारा आयोजित आमसभा में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने उपस्थित जार के सभी सदस्यों को अपर्णा के साथ समृ(ि चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सदस्यों में राजीव दाधीच, राजेश जीनगर, गोविंद शर्मा, शमशाद खान, सत्यनारायण व्यास, रतन प्रकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, भेरूलाल गर्ग, दीपक शर्मा, बनवारीलाल अग्रवाल, विजय शुक्ला, राहुल गर्ग, अरुण गर्ग, जावेद काजी़, गौरी शंकर, गोपाल वैष्णव, श्रीमती स्मिता भारद्वाज, विशाल सेन, चंचल सोलंकी, अनिल डांगी, अमित शर्मा सहित जार के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया।
लग्न एवं समर सीजन की ग्राहकी सीमित
16-04-2025
ट्रम्प टैरिफ का भारत पर प्रभाव
15-04-2025
भीलवाड़ा 'जार' के चुनाव संपन्न
14-04-2025
FABEXA- Fabric Sourcing Expo का आयोज
08-03-2025