It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भारत में विदेशी ब्राण्ड्स का प्रवेश लगातार बढ़ते क्रम 
By Textile Mirror - 17-01-2025

नई दिल्ली/ लग्जरी फेशन हाउसेज से लेकर फूड चेन, टैक कंपनियां ने भारत में प्रवेश किया है। 2024 में यह एंट्री काफी संख्या में रही रियल एस्टेट कंसल्टेंसी जेएलएल इंडिया द्वारा शेयर किये गये डेटा के अनुसार गत वर्ष 24 ग्लोबल रिटेल ब्रांड्स ने एंट्री ली थी। वर्ष 2021 में केवल 8 ग्लोबल रिटेल ब्राण्ड्स ने देश में प्रवेश लिया था। यानि कि 2021 के बाद यह हाइएस्ट नम्बर रहा है। जेएलएल इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि 2021 से अब तक 57 ग्लोबल ब्रांड्स ने एंट्री ली है। ब्रिटिश मैंसवियर ब्राण्ड चार्ल्स टायरविट् ने फरवरी 2024 में पहला स्टोर अहमदाबाद में खोला था। इसी प्रकार लाइफस्टाइल एपेरल ब्राण्ड डॉॅकर्स ने दिल्ली-एनसीआर स्थित पैसिफिक मॉल में पहला स्टोर फरवरी माह में ही खोला था।
सितंबर में फैशन लेबल अरमानी ने मुंबई में अरमानी कैफे ओपन किया। अक्टूबर में अमेरिकन शूमेकर फुट लॉकर ने दिल्ली में पहला इंडिया स्टोर लॉन्च किया। एनेलिस्ट के अनुसार देश में ग्लोबल ब्राण्ड्स  का क्रेज व डिमाण्ड बढ़ी है। 
ऐसे में यह ग्लोबल ब्राण्ड्स के लिए अट्रेक्टिव मार्केट बन रहा है। यंग एस्पीरेशनल पॉपूलेशन ने ब्राण्ड्स को अपनी पहुंच में लिया है। इसके अलावा उपयोग हेतु बढ़ने के कारण प्रीमियम प्रोडक्ट्स  की पहुंच उच्चमध्यमवर्गीय श्रेणी में भी बढ़ रही है।
डेटम इंटेलीजेंस के एनेलिस्ट के अनुसार इंडियन कंजूमर्स ज्यादा ट्रेवलिंग कर रहे है और इसलिए नये ब्राण्ड्स से ज्यादा वास्ता रखने लगे है। जहां तक जेनरेशन जेड का सवाल हैवे पारम्परिक ब्रांड्स से आगे तलाशने लगे है। जेएलएल डेटा के अनुसार 2021 के बाद देश में 57 ब्राण्ड्स ने प्रवेश लिया है और इनमें से 51 प्रतिशत ने दिल्ली-एनसीआर में पहला स्टोर लॉन्च किया। 32 प्रतिशत ने मुंबई को प्राथमिकता दी कहने का मतलब यह है कि इन दो मेट्रो शहरों को ज्यादा प्रिफरेंस दी गई और वो इसलिये क्योंकि यहां पर क्वालिटी मॉल्स स्थित है। हाल के वर्षों में देश में प्रीमियम, लग्जरी मॉल्स की संख्या बढ़ी है और यही ग्लोबल लग्जरी ब्राण्ड्स को आकर्षित करते है।
अब बात ब्राण्ड्स कैटेगरीज की करें तो 26 प्रतिशत ब्यूटी कॉस्मेटिक्स एंड वैलनेस, 21 प्रतिशत फुटवियर, बैग एण्ड ऐसेसरीज, 19 प्रतिशत फैशन एंड एपेरल्स, 12 प्रतिशत होम एंड फर्निशिंग से रहे।
नववर्ष 2025 में रिटेल एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फॉरेन ब्राण्ड्स की एंट्री का ट्रेंड और मजबूत होगा। कुछ ब्राण्ड्स ने तो एंट्री की घोषणा भी कर दी है। इनमें कनाडा, लूलूलैमन एथलेटीका, फ्रेंच लग्जरी फ्रेगरेंस ब्राण्ड इटर्नल जर्नी, अमेरिकन क्विक सर्विस रेस्तरां जम्बा और इंडीटेक्स का बरश्खा शामिल है। आने वाले वर्षों में ग्लोबल ब्रांड्स की एंट्री का मोमेंटम जारी रहेगा ऐसा अनुमान है। 

सम्बंधित खबरे

Advertisement