It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आगामी फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के लिए ग्राहकों की हलचल शुरु
By Textile Mirror - 26-09-2024


सूटिंग-शर्टिंग एवं साड़ियों के कामकाज सुधार 
नई दिल्ली/ आगामी फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के लिए कपड़ा बाजार में ग्राहकों की हलचल आरंभ हो चुकी है। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहक बाजार में खरीददारी के लिए आने लगे हैं। अभी सीजन जैसी मांग नहीं है फिर भी पहले की तुलना में काम काज में सुधार हो रहा है।
आगामी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद में कपड़ा निर्माता एवं व्यापारिएयों ने तैयारी पूरी कर रखी है। आगामी विंटर सीजन के लिए बाजार में नए मालों की चालानी भी आरंभ हो चुकी है और नए मालों में पूछपरख भी चल रही है। 
व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकी अगले सीजन की खरीददारी के लिए आने लगा है। दिल्ली-एनसीआर एवं आसपास के राज्यों से ग्राहक बाजार में उतरने लगे हैं। कपड़े की सभी किस्मों में मांग निकलने लगी है। सूटिंग-शर्टिंग एवं साड़ियों में ताजा मांग निकली है। ड्रेस मटेरियल की मांग बनी हुई है लेकिन अभी उठाव कम है।
व्यापारियों का कहना है कि आगे दशहरा-दीपावली सहित फेस्टीवल सीजन है और इसके साथ लग्न का सीजन भी लम्बा है जिससे ग्राहकी की अच्छी संभावना दिख रही है। इसलिए व्यापारियों ने इसी उम्मीद में अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। यद्यपि अभी सीजन जैसी ग्राहकी तो नहीं निकली है फिरभी बाजार में मूवमेंट आरंभ हो चुका है। ग्राहकों की पूछपरख चल रही है और मांग भी निकलने लगी है जिससे आगे अच्छे कारोबार की उम्मीद को मजबूती मिली है।
बीते समर सीजन के दौरान कारोबार कमजोर रहा। पिछले कई महीनों से बाजार में काम नहीं था। समर सीजन का लग्न भी कमजोर रहा जिससे पिछले सीजन में अपेक्षित काम नहीं हो पाया लेकिन अब ग्राहकी में सुधार हो रहा है और पहले की तुलना में बाजार में थोड़ी चहल-पहल लौटने लगी है।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार मानसून लम्बा चल रहा है और देश के कई राज्यों में वर्षा रुक नहीं रही है जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। इस बार अच्छी ठंड पड़ने की संभावना को देखते हुए वूलन एवं गर्म मालों का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छे काम की उम्मीद है।
व्यापारियों ने आगे फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन के दौरान काम अच्छा रहने की उम्मीद में एडवांस बुकिंग कर रखी है। बाजार में नए माल की चालानी भी होने लगे हैं और बाजार में आवागमन बढ़ रहा है। बाजार में नए रंग-डिजाइन एवं वेरायटी आने लगी हैं। 
सूटिंग-शर्टिंग में सभी वैरायटी में ग्राहकी निकलने लगी है। प्लेन एवं सेल्फ डिजाइन की मांग ज्यादा है। एथेनिक फैब्रिक्स की विशेष मांग है। लाइक्रा भी मांग बनाए हुए है। जोड़े, सफारी एवं टीआर में ग्राहकी निकल रही है। कॉटन सूटिंग-शर्टिंग की मांग बनी हुई है। इसके अलावा वूलन एवं टेरीवूल में भी पूछपरख आरंभ हो चुकी है।
बाजार में तैयारी पूरी हो चुकी है और नए माल की चालानी भी होने लगी है। थोक बाजार में दिसावरी ग्राहकों का आवागमन रुका हुआ था जो अब आरंभ होने लगा है। 
सूटिंग-शर्टिंग में अधिकांश बड़ी मिलें बुकिंग कर चुकी हैं। मिलें बुकिंग के लिए अपने डीलरों को देश-विदेश की सैरा करा चुकी हैं और स्कीम देकर अच्छी बुकिंग ले चुकी हैं। बाजार में थोड़ी बहुत मूवमेंट भी आरंभ होने लगी है।
सूटिंग में रेग्यूलर रंग-डिजाइन के साथ नए डिजाइन एवं वैरायटी बाजार में आने का इंतजार है। निर्माताओं ने फेस्टीवल एवं लग्न को ध्यान में रखकर नए डिजाइन डेवलप किए हैं। आगे सिंथेटिक सूटिंग के अलावा टीआर, वूलन, टेरीवूल, टिवड एवं कॉम्बी पैकिंग की मांग निकलने की उम्मीद है। शर्टिंग में कॉटन, लिनन, पीसी में भी नए रंग-डिजाइनों की मांग निकलने की उम्मीद है। 
उत्तर भारत में सूटिंग-शर्टिंग की जानी-मानी एजेंसी कृष्णा एण्टरप्राइजेज एवं रजनी एण्टरप्राइजेज के श्री हंसराज गौतम के अनुसार आगामी सीजन के लिए बाजार में हलचल शुरू हो चुकी है। सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है। अरविंद मिल के सभी ब्राण्ड में बहुत अच्छी बुकिंग मिली है और अब नए मालों की चालानी आरंभ हो चुकी है। मिल ने कई नए कन्सेप्ट भी बनाए हैं जो बाजार में आने लगे हैं। नए रंग-डिजाइनों को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। उम्मीद है कि बाजार में जल्दी ही सीजनल ग्राहकी जोर पकड़ेगी और कारोबार अच्छा चलेगा।
वेलवेट होम के श्री दीपक गुप्ता के अनुसार सूटिंग-शर्टिंग में सभी वैरायटी में ग्राहकी निकल रही है। प्लेन एवं सेल्फ डिजाइन की मांग ज्यादा है। आगामी सीजन के लिए एथमिक फैब्रिक्स लचका की विशेष मांग है। टीआर, जोड़े-सफारी की मांग भी निकली है। सूटलेंथ में पूछपरख निकली है। वूलन एवं टेरीवूल में भी पूछपरख है। डार्क, लाइट एवं मीडियम सभी शेड की मांग है।
जैन ब्रदर्स के श्री मोहित जैन के अनुसार बाजार में ग्राहकी की मूवमेंट है। प्लेन, सेल्फ की मांग ज्यादा है। टीआर भी बिक रहा है। ग्राडो के लाइक्रा की मांग अच्छी बनी हुई है। अरविंद मिल की कॉटन सूटिंग एवं शर्टिंग में ग्राहकी है।
मारवा एजेंसी के श्री रघु रावत के अनुसार बाजार में अगले सीजन के लिए मूवमेंट आरंभ हो चुका है। जार्जियो गुलिनी को आगामी सीजन के लिए बहुत अच्छी बुकिंग मिली है। मिल ने वूलन एवं टेरीवूल में अनेक नए रंग-डिजाइन बनाए हैं जिन्हे ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिला है। बाजार में इन मालों की मांग निकली है।
 

सम्बंधित खबरे

Advertisement